जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज मांग की कि केंद्र को इस मामले में चर्चा और बहस के बाद खनिज नीति की समीक्षा करनी चाहिए.
यहां वाणिज्य कर विभाग के नए भवन का उद्घाटन करने आए सोरेन ने कहा ‘‘पूंजीपतियों की नजर राज्य के विपुल खनिज भंडार पर है जिसे इराक जैसे तेल-भंडार संपन्न देशों की तरह नष्ट किया जा रहा है.’’ सोरेन ने कहा कि झारखंड खनिज संपन्न राज्य है लेकिन राज्य के लोगों को संसाधनों का फायदा नहीं मिल रहा. झारखंड को कोई फायदा नहीं मिला बल्कि उसके हाथ से मौका निकल गया.
गंभीर बहस और चर्चा के बाद ही नीति की समीक्षा की मांग करते हुए उन्होंने कहा ‘‘हमें यदि 2,500 करोड रुपए की रायल्टी मिल रही है, इसे बढाकर 3,000 करोड रुपए किया जाना चाहिए.’’