रांची : धुर्वा निवासी 27 वर्षीय एक युवती के साथ पहले दुष्कर्म फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में युवती ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में युवती ने धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो, दुमदुम निवासी जुनैद अंसारी (पिता एकरामुल हक) पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
Advertisement
पहले किया दुष्कर्म, फिर शादी के नाम पर यौन शोषण, आरोपी फरार
रांची : धुर्वा निवासी 27 वर्षीय एक युवती के साथ पहले दुष्कर्म फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में युवती ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में युवती ने धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो, दुमदुम निवासी जुनैद अंसारी (पिता एकरामुल हक) […]
क्या है मामला : युवती का कहना है कि जुनैद ने करीब 11 साल पहले उससे दुष्कर्म किया था. जब युवती ने घटना की जानकारी अपने घरवालों को देने और केस करने की कोशिश की तो जुनैद ने कहा कि वह उससे शादी कर लेगा.
इसके बाद वह शादी का झांसा देकर लगातार उसका शोषण करता रहा. युवती ने प्राथमिकी में यह भी कहा है कि जब उसे इस बात का अहसास हुआ कि जुनैद अब उससे शादी नहीं करेगा तो वह उसके घरवालों से बात करने भी गयी थी, तब आरोपी के घरवालों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करते हुए उसे भगा दिया था.
इसी बीच एक दिन पीड़िता को पता चला कि आरोपी ने किसी लड़की से शादी कर ली है. इस बात का विरोध उसने किया तो जुनैद ने गाली गलौज करते धमकी दी़ कहा कि अगर तुमने मेरे खिलाफ जुबान खोला, तो जान से मार देंगे. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
इधर इस संबंध में धुर्वा थाना प्रभारी राजीव कुमार का कहना है कि इस मामले में आरोपी जुनैद अंसारी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है़ आरोपी के घर पुलिस छापेमारी कर चुकी है, लेकिन वह फरार है़
इतना ही नहीं उनकी कंपनी का चालक जो उसका फेसबुक फ्रेंड है उससे भी बीमारी की बात कह कर रुपये मांगे गये. चालक ने उन्हें फोन कर पूछा कि आप तो ठीक थे. अचानक क्या हो गया कि अस्पताल में भर्ती हो गये़ उन्होंने उसे बताया कि बिल्कुल ठीक हैं और उनका फोन टीवी के ऊपर रखा हुआ है़
वह ठीक से फेसबुक चलाना भी नहीं जानते हैं. उनके बेटे ने फेसबुक आइडी बना दिया है़ तब पता चला कि उनके आइडी से ठगी की गयी है. इसके बाद उन्होंने सबको मना कर दिया़ इधर साइबर थाना की पुलिस ने बताया कि फेसबुक आइडी से नहीं बल्कि अकाउंट नंबर से अपराधी का पता चल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement