12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड:चान्हो घटना के विरोध में विहिप व बजरंग दल का आज रांची बंद

– चान्हो घटना के विरोध में गुरुवार को विहिप व बजरंग दल का रांची बंद – स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी मूलवासी का शुक्रवार को झारखंड बंद रांची : चान्हो घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने गुरुवार को रांची बंद का आह्वान किया है. वहीं स्थानीय […]

– चान्हो घटना के विरोध में गुरुवार को विहिप व बजरंग दल का रांची बंद

– स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी मूलवासी का शुक्रवार को झारखंड बंद

रांची : चान्हो घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने गुरुवार को रांची बंद का आह्वान किया है. वहीं स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने शुक्रवार को झारखंड बंद बुलाया है.चान्हो घटना को लेकर विहिप व बजरंग दल के बंद को हिंदू जागरण मंच, सरना प्रार्थना सभा व केंद्रीय सरना समिति ने भी बंद का समर्थन किया है.
विहिप के प्रदेश अध्यक्ष पंचम सिंह, प्रदेश समरसता सह मंत्री प्रणव कुमार बब्बू व मंत्री गंगा प्रसाद यादव ने चान्हो घटना की निंदा करते हुए गुरुवार को रांची बंद रखने की घोषणा की. पंचम सिंह ने सभी स्कूल, कॉलेज व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से बंद का समर्थन करने की अपील की है.घटना के विरोध में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम को अलबर्ट एक्का चौक पर मशाल जुलूस निकाला.

स्थानीयता नीति लागू करने की मांग
इधर, स्थानीयता नीति लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने शुक्रवार को झारखंड बंद बुलाया है. बंद का कई आदिवासी संगठनों ने भी समर्थन किया है. मंच के प्रो खालिक अहमद, प्रेमशाही मुंडा, सुशील उरांव, विनोद बिहारी महतो ने कहा है कि स्थानीय नीति लागू किये बिना राज्य में किसी भी तरह की नियुक्ति नहीं होने दी जायेगी.

अंजुमन इसलामिया ने घटना को लेकर की बैठक, कहा लोग अफवाहों पर नहीं दें ध्यान
चान्हो घटना को लेकर बुधवार को अंजुमन इसलामिया, रांची की बैठक मुसाफिर खाना में हुई. बैठक में घटना की निंदा की गयी. वहीं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी. सदस्यों ने मृतक के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए इस वारदात पर खेद प्रकट किया. बैठक में लोगों ने कहा कि घायल लोगों की सहायता के लिए समाज के लोग रक्तदान करेंगे. बैठक में अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात बात कही गयी. बैठक में यह भी कहा गया कि घटना को लेकर सोशल साइट पर दंगे की फरजी तसवीर डाल कर कुछ लोग आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. सदस्यों ने ऐसे तत्वों पर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. बैठक में प्रशासन से सुदूर गांव में नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी. अध्यक्षता इबरार अहमद ने की. मौके पर मौलाना ओबेदुल्लाह कासमी, मौलाना तहजीबुल हसन, कारी अलीमुद्दीन, प्रो यासीन कासमी, मौलाना शोएब, निजामुद्दीन जुबैरी, मोख्तार अहमद, नौशाद, तनवीर अहमद, नसीम गद्दी, शाहिद, नदीम खान, अशफाक आलम, जबीउल्लाह, जाहिद, सलाम, मुन्ना भाई, टुन्नू, मौलाना अमानुल्लाह व शकील अख्तर इत्यादि शामिल थे.

सिलागाईं में सुबह से ही जुटने लगे थे कई गांव के सैकड़ों ग्रामीण, जवानों ने किया इलाके में फ्लैग मार्च
रांची के चान्हो थाना क्षेत्र स्थित सिलागाईं गांव में बुधवार को भी तनाव रहा. एक गुट के हमले में हताहत हुए दूसरे गुट के लोगों ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर गांव में स्थित वीर बुद्धू भगत के स्मारक के पास जमे रहे. लोगों का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, वे हमले में मारे गये दशरथ उरांव के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. हालांकि प्रशासनिक आश्वासन मिलने के बाद देर शाम उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मंगलवार को हुई घटना के बाद बुधवार को दिन भर सिलागाईं में अफवाह उड़ती रही.

शव लेकर पहुंची पुलिस : इससे पहले हमले में मारे गये दशरथ उरांव का शव लेकर पुलिस दिन के 12 बजे सिलागाईं पहुंची. साथ में विधायक बंधु तिर्की भी थे. डीजीपी राजीव कुमार ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. कई अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं.
सीएस, डीजीपी पहुंचे
मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, डीजीपी राजीव कुमार, उपायुक्त विनय चौबे सहित पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी बुधवार को भी सिलागाईं गांव पहुंचे. सभी हुरहुरी भी गये. इससे पहले डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की.

आसपास के गांवों में भी पुलिस तैनात
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सिलागाईं और उसके आसपास के गांवों में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. इलाके में रैफ, जैप, आइआरबी और जिला बल के 500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. जवानों ने बुधवार को सिलागाईं गांव में फ्लैग मार्च भी किया.
सिलागाईं और हुरहुरी गांव की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं. आस-पास के गांवों में भी फोर्स की तैनाती की गयी है. अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी गांवों में भेजी गयी है. पुलिस-प्रशासन के कई सीनियर अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं.
राजीव कुमार, डीजीपी, झारखंड

रह-रह कर उग्र हो रहे थे लोग
रांची. चान्हो के सिलागाईं गांव में मंगलवार की घटना को लेकर बुधवार दिन के 10 बजे तक वीर बुद्धू भगत के स्मारक स्थल के पास हजारों लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी. इनमें दूसरे गांव के लोग भी थे. कई लोग अपने हाथ में पारंपरिक हथियार लेकर वहां पहुंचे थे. इधर, डीसी विनय कुमार चौबे और एसएसपी प्रभात कुमार समेत पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी वहां पहुंचे हुए थे. इस बीच रुक-रुक कर ग्रामीण उग्र हो रहे थे. हालांकि प्रशासन की ओर से उन्हें समझाया जा रहा था.

विरोध देख वापस हुए विधायक
इस बीच दोपहर लगभग 12 बजे पुलिस की कई गाड़ियां एंबुलेंस के साथ गांव में पहुंची. एंबुलेंस में मंगलवार की घटना में मारे गये दशरथ उरांव का शव था. उनके साथ मांडर विधायक बंधु तिर्की भी गांव पहुंचे. विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि घटना के बाद उन्होंने सीएम से मुलाकात की है. मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की गयी है. मुआवजा राशि का चेक आज ही सभी को दिया जायेगा. विधायक ने कहा: मृतक के बच्चों के शिक्षा का खर्च भी सरकार से उठाने की मांग की गयी है. विधायक जिस वक्त ग्रामीणों से बात कर रहे थे, उसी वक्त भीड़ में शामिल कुछ ग्रामीणों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गयी. विरोध बढ़ता देख बंधु तिर्की अपने समर्थकों के साथ वहां से वापस लौट गये.

शहर के अधिकतर स्कूल आज बंद
रांची: चान्हो घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने गुरुवार को रांची बंद का आह्वान किया है. इस दौरान स्कूलों, कॉलेजों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की गयी है. हालांकि दवा दुकान,अस्पताल, एंबुलेंस व आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है.
विहिप के प्रदेश अध्यक्ष पंचम सिंह ने बुधवार को हरमू रोड के शक्ति आश्रम स्थित कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि सिलागाईं में 21 ग्रामीण सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक छात्र को चाकू भी मारा गया है. उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों ने सिलागाईं में उत्पात मचाया है. निदरेष और निहत्थे लोगों पर हमला हुआ है.
मौके पर विहिप के प्रदेश समरसता सह मंत्री प्रणव कुमार बब्बू, मंत्री गंगा प्रसाद यादव, बजरंग दल के पूर्व संयोजक व विहिप के केंद्रीय सदस्य राजकिशोर, महानगर अध्यक्ष अजय अग्रवाल, मंत्री डॉ विरेंद्र साहू, रंगनाथ महतो, प्रकाश चंद्र सिन्हा, मनोज पुटु व संजय साहू आदि उपस्थित थे.

जिला स्कूल से निकला जुलूस : बंद के समर्थन में विहिप ने जिला स्कूल से मशाल जुलूस निकाला. जुलूस जिला स्कूल से सजर्ना चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा. जुलूस वहां सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान बंद का आह्वान किया गया. बंद को सफल बनाने की अपील की गयी.

इन संगठनों का समर्थन
केंद्रीय सरना समिति, बजरंग दल, सरना प्रार्थना सभा, हिंदू जागरण मंच, आदिवासी छात्र संघ, चडरी सरना समिति.

रांची विवि में परीक्षा स्थगित
31 जुलाई 2014 को रांची बंद और एक अगस्त 2014 को झारखंड बंद के मद्देनजर रांची विवि प्रशासन ने स्नातक पार्ट वन की परीक्षा स्थगित कर दी है. रांची विवि के कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी के अनुसार विवि ने अपरिहार्य कारणों से 31 जुलाई व एक अगस्त 2014 की स्नातक पार्ट वन की परीक्षा स्थगित कर दी है. नयी तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.

भाजपा का नैतिक समर्थन
भाजपा ने चान्हो घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से बुलाये गये रांची बंद का नैतिक समर्थन किया है. बंदी के दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर कर विरोध जतायेंगे.

देर रात डीसी और एसएसपी निकले पेट्रोलिंग पर
शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बुधवार देर रात लगभग एक बजे डीसी विनय कुमार चौबे, एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने पुलिस बल के साथ शहर की पेट्रोलिंग की. इस दौरान लालपुर, कांटाटोली, चुटिया, लोअर बाजार, राजेंद्र चौक, डोरंडा, बिरसा चौक सहित शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का अधिकारियों ने जायजा लिया. सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी तरह तैयार है. थानेदारों को भी अहले सुबह तक गश्त पर रहने का निर्देश दिया गया है.
बंद की वीडियो रिकॉर्डिग होगी
बंद से निबटने के लिए बाहर से 400 फोर्स मंगा कर की गयी तैनाती
रांची. सिलागाईं घटना को लेकर विभिन्न संगठनों की ओर से गुरुवार को रांची बंद की घोषणा के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गयी है. बंद के दौरान स्थिति सामान्य बनी रहे, इसकी तैयारी कर ली गयी है. शहरी थाना क्षेत्र के सभी थानेदारों को सिटी एसपी ने अपने साथ एक-एक वीडियो रिकॉर्डिग करनेवालों को रखने का निर्देश दिया है, ताकि उत्पात मचानेवालों पर कार्रवाई हो सके. इधर, विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए रांची में बाहर के जिलों से करीब 400 फोर्स मंगा कर तैनाती कर दी गयी है. पुलिस बल के जवानों के साथ आइआरबी और जैप के जवानों की तैनाती विभिन्न चौक-चौराहों पर की जायेगी.

छावनी बन गया था अलबर्ट एक्का चौक
चान्हो में हुई घटना के विरोध में गुरुवार को रांची बंद की घोषणा को लेकर बुधवार की शाम विभिन्न संगठनों के लोग अल्बर्ट एक्का चौक पर जुटे. इसी बीच कुछ लोगों ने अल्बर्ट एक्का चौक से सजर्ना चौक होते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया. इससे वहां थोड़ी देर के लिए हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस ने सजर्ना चौक से किसी को आगे नहीं बढ़ने दिया. पुलिस ने सभी को समझा कर वहां से पीछे भेज दिया. अल्बर्ट एक्का चौक पर पुलिस पहले से तैयार थी. जैप और आइआरबी के जवानों को वहां पहले से तैनात कर दिया गया था.

Undefined
झारखंड:चान्हो घटना के विरोध में विहिप व बजरंग दल का आज रांची बंद 3
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel