पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कमलडीह गांव के पास सोमवार को बच्चा चोर के अफवाह में एक महिला और पुरुष की पिटाई हो गयी. महिला और पुरुष रिश्तेदार हैं और जोधाडीह मोड़ के रहने वाले हैं. महिला का नाम ऊषा देवी है. किसी काम से दोनों सोनाबाद की ओर बाइक से जा रहे थे. रास्ता में कीचड़ होने के कारण महिला बाइक से उतर गयी और पुरुष बाइक को कीचड़ पार कर आगे खड़ा हो गया. इतने में कुछ लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझ कर घेर लिया तथा मारपीट करने लगे.
BREAKING NEWS
बच्चा चोर की अफवाह में निर्दोष महिला और पुरुष की पिटाई
पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कमलडीह गांव के पास सोमवार को बच्चा चोर के अफवाह में एक महिला और पुरुष की पिटाई हो गयी. महिला और पुरुष रिश्तेदार हैं और जोधाडीह मोड़ के रहने वाले हैं. महिला का नाम ऊषा देवी है. किसी काम से दोनों सोनाबाद की ओर बाइक से जा रहे थे. […]
इसी बीच कमलडीह गांव के कुछ लोगों ने मारपीट करने से लोगों ने मना किया और पिंड्राजोरा थाना को सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और दोनों को भीड़ से बचा कर थाना ले गयी. पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके परिवार के सदस्यों को थाना बुलाया गया और उन्हें छोड़ दिया.
ग्रामीणों की सराहना : पिंड्राजोरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने कमलडीह गांव के ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि इनसे अन्य लाेगों को सीख लेने की जरूरत है. ग्रामीणों ने समय पर पुलिस को सूचना दी और इसके कारण दो निर्दोष लोग की जान बच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement