रांची : महुआ टोली मधुकम टीम के दो सदस्यों ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मीनाक्षी टॉकीज के समीप बुधवार को दिन के साढ़े चार बजे जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं राहगीर की पिटाई कर दी. इसके बाद एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल में आग भी लगा दी.
Advertisement
नशे में राहगीर को पीटा गाड़ियों में लगायी आग
रांची : महुआ टोली मधुकम टीम के दो सदस्यों ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मीनाक्षी टॉकीज के समीप बुधवार को दिन के साढ़े चार बजे जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं राहगीर की पिटाई कर दी. इसके बाद एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल में आग भी लगा दी. इस मामले में महुआ टोली निवासी अंकित […]
इस मामले में महुआ टोली निवासी अंकित मिंज और सुनील तिर्की को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि हेहल पहाड़ी टोली में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था. उसमें महुआ टोली मधुकम टीम ने मैच जीता. मैच जीतने के बाद टीम के सदस्यों ने नशा पान किया. इसके बाद वे नशे में झूमते हुए घर लौट रहे थे.
इसी क्रम में मीनाक्षी टॉकीज के पास एक राहगीर से टीम के सदस्य टकरा गये. इसके बाद गुस्से में वे उसे पीटने लगे व तोड़फोड़ करने लगे. स्कूटी और मोटरसाइकिल में आ लगा दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उत्पात मचा रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं स्थानीय लोगों ने बाइक व स्कूटी में लगी आग को बुझाया. जली गाड़ियों को पुलिस मौके से ले आयी है. दोनों गाड़ियां किसकी है यह पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement