Advertisement
ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और जलाकर मारने के प्रयास का आरोप
नामकुम : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की रहनेवाली डिंपल देवी ने पति अनीश कुमार, ससुर विभूति सिंह, सास अनिता देवी व ननद रुचि कुमारी पर दहेज प्रताड़ना व जलाकर मारने के प्रयास के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि उसकी शादी 29 नवंबर 2012 को हुई थी. शादी […]
नामकुम : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की रहनेवाली डिंपल देवी ने पति अनीश कुमार, ससुर विभूति सिंह, सास अनिता देवी व ननद रुचि कुमारी पर दहेज प्रताड़ना व जलाकर मारने के प्रयास के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में कहा है कि उसकी शादी 29 नवंबर 2012 को हुई थी. शादी में ससुराल वालों की पसंद के गहने व अन्य सामान दिये गये थे. लेकिन कुछ महीने बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. इसके लिए अक्सर मारपीट करते थे.
मायके से पैसा लाने की बात कह कर घर से निकाल देते थे. मायके वालों ने कई बार पैसे भी दिये. इसी बीच उसके पिता का निधन हो गया. बावजूद ससुराल वाले पैसे के लिए दबाव देते रहे और मारपीट की. तीन साल पहले उसने बेटी को जन्म दिया. बेटी होने के बाद उसे भी ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा.
प्रताड़ना से तंग आकर उसने दो बार थाना में लिखित शिकायत की, परंतु समझौता करा दिया गया. इसके बाद भी ससुराल वालों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. पांच माह मायके में रहने के बाद वह 15 दिन पहले ही ससुराल गयी थी. शुक्रवार को रसोई में काम करने के दौरान ससुराल वालों ने जान मारने की नीयत से उसकी साड़ी में आग लगा दी.
उसके शोर मचाने के बाद भी ससुराल वालों ने बचाने की कोशिश नहीं की. उसने स्वयं साड़ी खोलकर खुद को बचाया. विवाहिता ने बताया कि ससुराल वालों की पहुंच बड़े लोगों तक है, जिनके बल पर थाना को मैनेज करा लेते हैं. उसने पुलिस से सुरक्षा व न्याय की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement