रांची : हटिया रेलवे स्टेशन में तैनात कमर्शियल क्लर्क (बुकिंग क्लर्क) स्वराज बनर्जी (24 वर्ष) गुरुवार की रात कैश काउंटर का लॉकर खोलकर टिकट की बिक्री से जमा 2.29 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. रेलवे के चीफ बुकिंग सुपरवाइजर कृष्ण कुमार मुंडा ने इस मामले में स्वराज बनर्जी पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री बनर्जी का आवास क्वार्टर संख्या 131 रेलवे कॉलोनी में है. प्राथमिकी के अनुसार स्वराज बनर्जी रेलवे का स्थायी कर्मचारी है.
Advertisement
टिकट का 2.29 लाख लेकर भागा रेलवे कर्मी, सीसीटीवी देख कर पकड़ में आया
रांची : हटिया रेलवे स्टेशन में तैनात कमर्शियल क्लर्क (बुकिंग क्लर्क) स्वराज बनर्जी (24 वर्ष) गुरुवार की रात कैश काउंटर का लॉकर खोलकर टिकट की बिक्री से जमा 2.29 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. रेलवे के चीफ बुकिंग सुपरवाइजर कृष्ण कुमार मुंडा ने इस मामले में स्वराज बनर्जी पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी […]
वह पिछले छह माह से बुकिंग काउंटर पर कार्यरत था. शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे सीनियर बुकिंग क्लर्क सुमन रानी टोप्पो जब ड्यूटी पर आयी, तो कैश चेक किया. उस समय बॉक्स में 2,85,310 रुपये थे. जबकि कैश बाॅक्स में 5,14621 रुपये होने चाहिए थे. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी. उन्हें बताया कि कैश काउंटर में 2,29,311 रुपये कम है.
इसके बाद सीसीटीवी की जांच की गयी. इसमें देखा गया कि रात 11:50 बजे स्वराज बनर्जी कैश निकाल कर एक बैग में रख रहे हैं. उस दौरान एक और व्यक्ति भी उनके साथ मौजूद था. स्वराज मुखर्जी सुबह चार बजे तक वहां देखे गये. वह घर भी नहीं गये़ इस मामले में आरपीएफ थाना में मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement