रांची : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के नाम पर व्यवसायी सह जमीन कारोबारी रामदयाल साहू से 20 लाख रुपये लेवी मांगने के आरोप में पुलिस ने पीएलएफआइ के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी तुपुदाना ओपी क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार उग्रवादियों में गुमला निवासी प्रेम सिंह, समीर धनवार, हेथू निवासी विनय शर्मा और कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी निवासी सुरेश मुंडा शामिल हैं.
Advertisement
व्यवसायी से 20 लाख रुपये लेवी मांगनेवाले चार उग्रवादी गिरफ्तार
रांची : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के नाम पर व्यवसायी सह जमीन कारोबारी रामदयाल साहू से 20 लाख रुपये लेवी मांगने के आरोप में पुलिस ने पीएलएफआइ के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी तुपुदाना ओपी क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार उग्रवादियों में गुमला निवासी प्रेम सिंह, समीर धनवार, हेथू निवासी विनय शर्मा […]
इनके पास से पुलिस ने लेवी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. प्रेम सिंह पीएलएफआइ संगठन का पुराना उग्रवादी है. पुलिस गिरफ्तार अन्य लोगों के बारे में भी पुराने उग्रवादी रिकॉर्ड के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है.
इसके अलावा इलाके में दूसरे किन लोगों से लेवी की मांग की गयी है, इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. हालांकि मामले में किसी पुलिस अधिकारी ने अाधिकारिक रूप से चारों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. खबर है कि पुलिस अधिकारी रविवार को पूरे मामले का खुलासा कर सकते हैं.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी विनय शर्मा पूर्व में अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. उसने ही रामदयाल साहू से लेवी मांगने की योजना तैयार की थी. क्योंकि उसे इस बात की जानकारी थी कि रामदयाल साहू के पास काफी रुपये हैं. लेवी मांगने के लिए उसने सुरेश मुंडा से संपर्क किया. इसके बाद प्रेम सिंह ने लेवी के लिए फोन किया.
जानकारी के अनुसार रामदयाल साहू एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हेथू के रहनेवाले हैं. उनसे करीब एक सप्ताह पूर्व एक मोबाइल नंबर से फोन कर 20 लाख रुपये लेवी की मांग की गयी थी.
लेवी नहीं देने पर कार्रवाई की धमकी दी गयी थी. घटना के बाद पहले रामदयाल साहू ने समझा कि उनसे कोई मजाक कर रहा है. इसके बाद भी उन्हें लेवी के लिए लगातार पीएलएफआइ उग्रवादी के नाम पर फोन किया गया. तब उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता को दी. इसके बाद कार्रवाई के लिए एसएसपी ने स्पेशल टीम का गठन किया.
बताया जाता है कि उग्रवादियों ने व्यवसायी को लेवी पहुंचाने के लिए तुपुदाना ओपी क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में बुलाया था. उग्रवादियों के कहने पर व्यवसायी वहां लेवी की रकम पहुंचाने को तैयार हो गये. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर चारों उग्रवादियों को पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement