रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के युवराज पैलेस होटल के पास दोस्तों को हथियार दिखाने के चक्कर में पिस्तौल से अचानक गोली चल गयी और हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र निवासी शाहरूख घायल हो गया. गोली उसके गले में लगी है. घटना गुरुवार देर रात की है. गोली लगने के बाद उसके दोस्त उसे इलाज के लिए लेकर कडरू स्थित एक निजी लाल अस्पताल ले गये.
Advertisement
दोस्तों को हथियार दिखाने के चक्कर में गोली चली और गले में जा लगी
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के युवराज पैलेस होटल के पास दोस्तों को हथियार दिखाने के चक्कर में पिस्तौल से अचानक गोली चल गयी और हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र निवासी शाहरूख घायल हो गया. गोली उसके गले में लगी है. घटना गुरुवार देर रात की है. गोली लगने के बाद उसके दोस्त उसे इलाज के लिए […]
शाहरूख के अस्पताल पहुंचने पर मामले की जानकारी पुलिस को मिली. इस बीच घायल शाहरूख को बेहतर इलाज के लिए मेडिका में भरती कराया गया है. वह आइसीसी में गंभीर अवस्था में है.
इस वजह से पुलिस उसका बयान नहीं ले पायी है. पुलिस ने फायरिंग की घटना में शामिल होने के आरोप में शाहरूख के दोस्त राशिद और शाकिब को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दोनों हिंदपीढ़ी के रहने वाले हैं. राशिद से ही हथियार देखने के दौरान गोली चल गयी थी.
दोनों ने पुलिस को बताया कि शाहरूख के अलावा कुल पांच लोग हूच बार एंड रेस्टोरेंट में पार्टी मनाने गये थे. वहां से लौटने के दौरान युवराज पैलेस होटल के आगे पुल के समीप लघुशंका के लिए रूके. शाहरूख के पास पिस्टल था.
उसने दोस्तों को दिखाने के लिए पिस्टल निकाला. इसी दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गयी और गोली शाहरूख के गले में जा लगी. घटना के बाद शाहरूख के दो अन्य दोस्त पिस्टल लेकर वहां से भाग निकले. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि पिस्टल संभवत: शाहरूख का ही था.
लेकिन घटना के बाद पिस्टल उसके किसी दोस्त ने बचने के लिए फेंक दिया या छिपा दिया है. इधर मामले में डोरंडा पुलिस का कहना है कि शाहरूख अभी आइसीयू में है. इस वजह से उसका बयान अभी नहीं लिया जा सका है. बयान लेने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस हथियार के संबंध में शाहरूख से भी पूछताछ करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement