गिरिडीह : नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश मोदी, विकास केडिया, सुजीत कपिस्वे, राजकिशोर सामंता ने नगर निगम के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस बाबत नगर निगम के आयुक्त गणेश कुमार से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से उनलोगों ने कहा कि जल कर […]
गिरिडीह : नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश मोदी, विकास केडिया, सुजीत कपिस्वे, राजकिशोर सामंता ने नगर निगम के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस बाबत नगर निगम के आयुक्त गणेश कुमार से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन के माध्यम से उनलोगों ने कहा कि जल कर में श्री पब्लिकेशन के कथित कर्मी द्वारा फर्जी रशीद थमा कर पैसा लेने के मामले को लेकर बुधवार को वे लोग सिटी मैनेजर के पास गये थे. जब वे लोग उनके कार्यालय में गये तो सिटी मैनेजर ने उन लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया और कार्यालय से बाहर निकलने को कहा.
ज्ञापन के माध्यम से सिटी मैनेजर पर विभागीय कार्यवाही करने की मांग की गयी. बता दें कि पिछले दिनों आउटसोर्सिंग के एक कथित कर्मी द्वारा रमा देवी से जल कर के लिए अत्यधिक राशि लेकर कम राशि श्री पब्लिकेशन द्वारा जमा किया गया था. इसके एवज के फर्जी रशीद रमा देवी के पुत्र विकास केडिया को थमा दिया गया था. इसी मामले में जांच की जानकारी के लिए विकास केडिया पूर्व उपाध्यक्ष व अन्य के साथ सिटी मैनेजर से मिलने पहुंचे थे.