आरोपी के पास से रेलवे समेत अन्य विभाग के फर्जी परिचय पत्र मिले
Advertisement
फर्जी अधिकारी बन मांग रहा था रंगदारी, गिरफ्तार
आरोपी के पास से रेलवे समेत अन्य विभाग के फर्जी परिचय पत्र मिले मानगो गुरुद्वारा रोड की घटना, महिलाओं के साथ अवैध शराब अड्डों पर करता था छापामारी जनता दल की जिला अध्यक्ष ने ब्लैकमेलिंग करने व रंगदारी मांगने का लगाया आरोप जमशेदपुर : एंटी करप्शन इंडिया का फर्जी अफसर मंगलवार को महिलाओं के हत्थे […]
मानगो गुरुद्वारा रोड की घटना, महिलाओं के साथ अवैध शराब अड्डों पर करता था छापामारी
जनता दल की जिला अध्यक्ष ने ब्लैकमेलिंग करने व रंगदारी मांगने का लगाया आरोप
जमशेदपुर : एंटी करप्शन इंडिया का फर्जी अफसर मंगलवार को महिलाओं के हत्थे चढ़ गया। ब्लैकमेल करने व रंगदारी की मांग करने वाले फनींद्र महतो को महिलाओं ने पहले मानगो गुरुद्वारा रोड बुलाया, फिर जमकर धुनाई कर दी। फर्जी अफसर काे पुलिस के सामने बीच सड़क पर चप्पल से पीटा. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने फनींद्र महतो के पास से रेलवे कॉमर्शियल विभाग व एंटी करप्शन इंडिया का आइ कार्ड व आधार कार्ड बरामद किया है. इनमें कदमा का पता दर्ज है.
घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. जनता दल की जिला अध्यक्ष राखी वर्मा ने बताया कि एंटी करप्शन इंडिया का अधिकारी बता फनींद्र महतो अवैध शराब अड्डों पर छापामारी करने के लिए महिलाओं को अपने साथ ले जाता था. सोमवार को उसने बताया कि मुसाबनी क्षेत्र में अवैध शराब भट्ठी पर छापामारी करनी है. राखी ने कहा कि बिना पुलिस को सूचना दिये वह इस कार्य में सहयोग नहीं करेगी. इस पर उसने गाड़ी से उतार दिया.
इसके बाद राखी मानगो में गुरुद्वारा रोड स्थित अपने किराये के घर में आ गयी. तभी फनींद्र ने फोन कर कहा कि इनकार का अंजाम बुरा होगा. राखी ने बताया, सोमवार देर रात मेरे पति को लेकर घर पहुंचा, जहां उसने फिर से अपशब्द कहा. मंगलवार की सुबह राखी की मित्र सविता ने फनींद्र को फोन कर रात की घटना पर आपत्ति जतायी तो उसने 50 हजार रुपये की मांग की. साथ ही धमकी भी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement