19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बाइक बरामद व चार चोर गिरफ्तार

कुजू : कुजू ओपी में सोमवार को बाइक चोरों की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें मांडू पुलिस निरीक्षक केशव कुमार शामिल हुए. इस दौरान पुलिस निरीक्षक ने पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की रोकथाम को लेकर रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी ने टास्क फोर्स टीम का गठन किया था. गठित […]

कुजू : कुजू ओपी में सोमवार को बाइक चोरों की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें मांडू पुलिस निरीक्षक केशव कुमार शामिल हुए. इस दौरान पुलिस निरीक्षक ने पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की रोकथाम को लेकर रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी ने टास्क फोर्स टीम का गठन किया था. गठित टीम का नेतृत्व एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने किया.

इस दौरान टीम ने बाइक चोरी के मुख्य सरगना आजाद बस्ती कुजू निवासी मो हुसैन उर्फ बिट्टू, ड्राइवर हाट घाटोटांड़ निवासी धीरज कुमार, बी ब्लॉक घाटोटांड़ निवासी सोम कुमार उर्फ बजरंगी व हाउसिंग पानी टंकी घाटोटांड़ निवासी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने चोरों पर मामला दर्ज करते हुए रामगढ़ जेल भेज दिया. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि पुलिस कड़ी पूछताछ में मुख्य सरगना मो हुसैन व धीरज की निशानदेही पर कुरैशी मुहल्ला घाटोटांड़ से बाइक (जेएच02एइ-2506) को बरामद किया.
दो अन्य चोर सोम कुमार व अरुण कुमार को पकड़ लिया गया. बरामद दो अन्य बाइक की जांच वेस्ट बोकारो ओपी में की जा रही है. गाैरतलब हो कि 20 अप्रैल को चोरों ने तोपा बी टाइप कॉलोनी से उक्त बाइक की चोरी कर ली थी. इस संबंध में भुक्तभोगी कृष्णा राम ने ओपी में मामला दर्ज कराया था. टीम में ओपी प्रभारी भरत पासवान, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी प्रफुल्ल महतो, पुअनि दुर्गा शंकर मंडल, सअनि सुरेश मल्लिक, सुधीर ठाकुर, रीपू कुमार, ज्ञानी महतो माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें