रांची: मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में अफसरों व कर्मचारियों की छुट्टी लेने पर पाबंदी लगायी गयी है. मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने इससे संबंधित निर्देश (पत्रंक 654/सीएस, दिनांक 18-6-14) भी जारी किया है.
पत्र में श्री चक्रवर्ती ने साफ लिखा है कि बहुत आवश्यक होने पर ही अवकाश स्वीकृति किया जायेगा. पदाधिकारी छुट्टी न मांगें.
इस बारे में मुख्य सचिव ने विकास आयुक्त, प्रधान सचिव, सचिव, आयुक्त और उपायुक्तों को पत्र लिखा है. 18 जून को ही सभी वरीय पदाधिकारियों को संबंधित पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि केंद्र प्रायोजित एवं राज्य द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति असंतोषजनक और उत्साहवर्धक नहीं है. मुख्यमंत्री ने इस पर चिंता व्यक्त की है. कार्यो की महत्ता व अधिकता को देखते हुए छुट्टी की मांग नहीं की जाये.
छुट्टी रद्द करने के मुद्दे पर क्या कहा मुख्यमंत्री ने
संत फ्रांसिस स्कूल में एक टीवी चैनल से सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो कहा, उसे पढ़ें.
सवाल : आपने कड़ा संदेश दिया है कि छुट्टी रद्द की जाये, ताकि विकास की रफ्तार बढ़ायी जाये?
जवाब : हां, यह मंशा है.. समय कम है और अभी विशुद्ध रूप से काम करने का वक्त है. मैं समझता हूं कि पदाधिकारियों का भी सहयोग बेहतर हो पाये, इसलिए मैंने ऐसा निर्देश दिया है.