Advertisement
पार्लर से रुपये लेकर भागे दो नाबालिग धराये
बिरसानगर : बिरसानगर थानांतर्गत लोयोला बीएड कॉलेज के पास जेंट्स पार्लर के काउंटर से 6600 रुपये लेकर भागे दो नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ कर रिमांड होम भेज दिया है. दोनों नाबालिग के पास से पार्लर के गल्ला से निकाले गये रुपये और छिनतई में प्रयोग की गयी बाइक भी बरामद कर ली गयी है. […]
बिरसानगर : बिरसानगर थानांतर्गत लोयोला बीएड कॉलेज के पास जेंट्स पार्लर के काउंटर से 6600 रुपये लेकर भागे दो नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ कर रिमांड होम भेज दिया है. दोनों नाबालिग के पास से पार्लर के गल्ला से निकाले गये रुपये और छिनतई में प्रयोग की गयी बाइक भी बरामद कर ली गयी है.
घटना 20 दिसंबर की है. बिरसानगर थाना प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि लोयोला बीएड कॉलेज के पास जेंट्स पार्लर में दोनों किशोर बाइक से आये. बाइक खड़ी कर दोनों बाल कटवाने और फेसियल करवाने की बात कहकर पार्लर में गये. उसी दौरान एक किशोर बाइक के पास चला गया.
दूसरे किशोर ने पार्लर के गल्ला से रुपये निकाले और दोनों बाइक से फरार हो गये. पार्लर के मालिक ने पुलिस को यह जानकारी दी. पुलिस ने जांच के बाद लोगों के सहयोग से एक किशोर को बिरसानगर जोन नंबर सात से पकड़ा. किशोर की निशानदेही पर टेल्को थाना क्षेत्र से दूसरे किशोर को भी पकड़ लिया गया.
किशोर के पास से बाइक और पार्लर के गल्ला से निकाले गये रुपये भी बरामद कर लिये गये. पार्लर के मालिक नीरज कुमार के बयान पर बिरसानगर थाना में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों किशोर पहले भी मोबाइल छिनतई व चोरी में रिमांड होम जा चुके है. वर्तमान में दोनों रिमांड होम से जमानत पर बाहर थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement