Advertisement
रांची : सीसीएल अधिकारी को मेल भेज पांच लाख रंगदारी मांगनेवाला पकड़ाया
रांची : सीसीएल अधिकारी को मेल भेज कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में मास्टरमाइंड बैजनाथ गंझू को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वह गिद्दी का रहनेवाला है. हजारीबाग पुलिस उसे पूर्व में ही जेल भेज चुकी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि उसने ही निफ्ट […]
रांची : सीसीएल अधिकारी को मेल भेज कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में मास्टरमाइंड बैजनाथ गंझू को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वह गिद्दी का रहनेवाला है. हजारीबाग पुलिस उसे पूर्व में ही जेल भेज चुकी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि उसने ही निफ्ट गेट, हटिया के समीप स्थित एक साइबर कैफे से मेल भेजा था.
पुलिस की आरंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि बैजनाथ गंझू ने सीसीएल, एचइसी सहित दूसरे स्थानों पर नौकरी दिलाने के नाम पर करीब आठ-दस युवकों से पैसे लिये थे. लेकिन उसने किसी को नौकरी नहीं दिलवायी. जब युवक उस पर रुपये वापस करने के लिए दबाव डालने लगे, तब उसने ठगी के शिकार युवकों को फंसाने के लिए योजना तैयार की़ इस वजह से उसने रंगदारी के लिए भेजे गये मेल में खूंटी के रनिया निवासी हरि सिंह मुंडा और नामकुम के तुंजु निवासी नारायण गांधी का मोबाइल नंबर डाल दिया था.
उक्त दोनों युवकों ने सबसे अधिक रुपये वापस करने के लिए बैजनाथ गंझू पर दबाव डाला था. बैजनाथ गंझू चाहता था कि दोनों जेल चले जाये और वह उनके रुपये देने से बच जाये. पुलिस ने बैजनाथ गंझू तक पहुंचने से पहले मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. लेकिन जब दोनों ने नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार होने की जानकारी दी, तब पुलिस को बैजनाथ गंझू के बारे में पता चला़ हालांकि पुलिस ने अभी उसके गिरफ्तार होने की अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.
उल्लेखनीय है कि मेल भेज कर रंगदारी मांगने से संबंधित मामला सीसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली थाना में 21 नवंबर को दर्ज किया गया था. मामले की लिखित जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता को भी दी गयी थी. प्राथमिकी में सुरक्षा अधिकारी ने लिखा था कि डायरेक्टर फाइनेंस सीसीएल दरभंगा हाउस से मेल भेज कर रंगदारी मांगने की जानकारी उन्हें 21 नवंबर को मिली.
मेल एक इमेल आइडी से 20 नवंबर को भेजा गया था. मेल में लिखा था कि हमको कल सुबह 10 बजे तक पांच लाख रुपये चाहिए, वरना कुछ भी हो सकता है. रुपये के भुगतान के लिए भेजे गये मेल में दो मोबाइल नंबर संपर्क करने के लिए भी दिये गये थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता ने इसे गंभीरता से लिया था. इसके बाद उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए टीम गठित किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement