14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के बहुचर्चित चिकित्सक हत्याकांड का मुख्य आरोपी जामताड़ा से गिरफ्तार

जामताड़ा/रांची : दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र के बहुचर्चित डॉक्टर हत्याकांड के मुख्य आरोपी विशाल उर्फ बंटी राउत को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात जामताड़ा थाना क्षेत्र के नामुपाड़ा मोहल्ला से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस शुक्रवार को आरोपी बंटी राउत को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद अब्दुल नासिर के न्यायालय में पेश करने […]

जामताड़ा/रांची : दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र के बहुचर्चित डॉक्टर हत्याकांड के मुख्य आरोपी विशाल उर्फ बंटी राउत को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात जामताड़ा थाना क्षेत्र के नामुपाड़ा मोहल्ला से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस शुक्रवार को आरोपी बंटी राउत को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद अब्दुल नासिर के न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर अपने साथ दिल्ली ले गयी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशाल उर्फ बंटी राउत ने 12 नवंबर को सुबह अपने दो साथी बड़ा रिजवान और रिजवान के साथ मिल कर जहांगीरपुरी के डॉक्टर मुकीम अहमद इकबाल की हत्या घर में लूटपाट करने के बाद कर दी थी. डॉक्टर के घर से नौ लाख रुपये नकद और चार लाख रुपये के जेवरात लेकर चंपत हो गये थे. घटना को अंजाम देने के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे थे.
दिल्ली पुलिस ने विशाल को मोबाइल लोकेशन के आधार पर जामताड़ा से गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किये हैं. बता दें कि आरोपी विशाल उर्फ बंटी राउत के खिलाफ जहांगीरपुरी थाना कांड संख्या 514/18 दर्ज है. आरोपी के खिलाफ धारा 302 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है.
घटना को अंजाम देने के बाद मामा के घर में छुपा हुआ था विशाल
विशाल उर्फ बंटी राउत भलस्वा डेरी थाना क्षेत्र के राजीव नगर का रहनेवाला है. विशाल के मामा का घर जामताड़ा शहर के नामुपाड़ा में है. विशाल 12 नवंबर को घटना को अंजाम देने के बाद छिपने के लिए छठ पूजा के बहाने अपने मामा घर आ गया था. इस दौरान दिल्ली पुलिस को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि कांड के मुख्य आरोपी जामताड़ा में छुपा हुआ है. उसके बाद जहांगीरपुरी थाना के एसआइ सोमदेव की अगुआई में दिल्ली पुलिस की चार सदस्यीय टीम जामताड़ा पहुंची. जहां पर दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बेटी की शादी के लिए डॉक्टर ने बैंक से निकाल कर रखा था पैसा
इस संबंध में जहांगीरपुरी थाना के एसआइ सोमदेव ने बताया कि डॉक्टर मुकीम अहमद जहांगीरपुरी में अपना निजी क्लीनिक चलाते थे. डॉक्टर अहमद की क्लीनिक में काम करनेवाले एक कर्मी ने आरोपी विशाल और उसके दो साथियों को डॉक्टर के पूरे घर की जानकारी दी थी. साथ ही कर्मी ने आरोपियों से कहा था कि डॉक्टर की बेटी की शादी कुछ दिन बाद है. इसके लिए डॉक्टर ने बैंक से नौ लाख रुपये निकाले हैं.
साथ ही यह भी जानकारी दी थी कि सुबह के समय डॉक्टर घर में अकेले रहते हैं. क्योंकि डॉक्टर की पुत्री सुबह काम पर चली जाती है. उसके बाद आरोपियों ने 12 नवंबर को डॉक्टर के घर में लूटपाट की नीयत से प्रवेश किया और लूटपाट के दौरान जब डॉक्टर ने विरोध किया तो आरोपियों ने डॉक्टर की गला दबा कर हत्या कर दी थी. एसआइ ने बताया कि डॉक्टर के घर से लूटे गये नौ लाख रुपये को तीनों आरोपियों ने 3-3 लाख रुपये कर बांट लिया था. एक और आरोपी बड़ा रिजवान ने अपने पास जेवरात रख लिये थे.
कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर ले गयी दिल्ली पुलिस
मुख्य आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपये बरामद
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया विशाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें