Advertisement
रांची : डिजिटल जालसाजों पर कार्रवाई करे सरकार
रांची : इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना तकनीक मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर डिजिटल जालसाजों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय को देश के विभिन्न हिस्सों से फर्जी वेबसाइट बना कर नौकरी देने व केंद्रीय योजनाओं का लाभ देने […]
रांची : इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना तकनीक मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर डिजिटल जालसाजों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय को देश के विभिन्न हिस्सों से फर्जी वेबसाइट बना कर नौकरी देने व केंद्रीय योजनाओं का लाभ देने के नाम पर जालसाजी कर लोगों को ठगने की सूचनाएं मिल रही हैं. इसलिए सरकार अपने स्तर से इस तरह के मामलों की जांच कर तत्काल कार्रवाई करे.
पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय को मिली शिकायतों की जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि डिजिटल जालसाजी करनेवाले भारत सरकार की वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बना रहे हैं. इसमें भारत सरकार की योजनाओं के ‘लोगो’ का इस्तेमाल किया जा रहा है. किसी-किसी मामले में भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होने का भी दावा कर रहे हैं.
साथ ही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ देने और नौकरी देने के दावों के साथ भुगतान ले रहे हैं. कुछ वेबसाइट संचालकों द्वारा पैसा लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया गया है. जांच में उज्ज्वला योजना के नाम पर भी फर्जी एलपीजी आवंटन पत्र जारी करने की शिकायतें मिली हैं.
उज्ज्वला योजना के नाम पर जालसाजी करनेवालों ने स्पेलिंग में मामूली अंतर कर वेबसाइट(www.ujwalayojana.org) बना कर लोगों को ठगा है. मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि वह आम नागरिकों को जालसाजी से बचाने के उद्देश्य से राज्य की वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर सहित अन्य सोशल साइट पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें. साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर फर्जी वेबसाइट का पता लगने पर तत्काल उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायें.
योजनाओं का लाभ देने के नाम पर लोगों को ठगने की मिल रहीं सूचनाएं
जालसाज भारत सरकार की वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बना रहे हैं
कुछ वेबसाइट संचालक पैसा लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे रहे हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement