रांची : राजधानी में 24 अक्तूबर को तीन पेट्रोल पंपों में लूटकांड की घटना हुई थी. इस घटना में शामिल अपराधी इम्तियाज अंसारी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. वह मूल रूप से लोहरदगा के कुजरी का रहनेवाला है और वर्तमान में डोरंडा मणिटोला में रहता था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक, लूटे गये मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किये हैं.
घटना में शामिल मो इम्तियाज का दूसरा सहयोगी डोरंडा थाना क्षेत्र निवासी मो इरफान फरार है. उसकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. यह जानकारी शुक्रवार की शाम अपने कार्यालय में सिटी एसपी अमन कुमार ने दी़ सिटी एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों ने संयुक्त रूप से रुपये के लिए राजधानी के बाहरी क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप को लूटने की योजना तैयार की थी.
तैयार योजना के तहत दोनों अपराधी बाइक से पहले धुर्वा थाना क्षेत्र के जगरानी पेट्रोल पंप पहुंचे. लेकिन वहां से लूटपाट के दौरान सिर्फ 18 हजार रुपये मिले. लूटपाट के बाद अपराधी नामकुम की ओर चले गये. लूटपाट में कम रुपये मिलने की वजह से अपराधी दोबारा माधो पेट्रोल पंप और झरी पेट्रोल पंप पहुंचे और वहां लूटपाट की.
इम्तियाज गर्ल फ्रेंड से मिलने आया था बिरसा चौक, हुआ गिरफ्तार : घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों की योजना ओड़िशा भागने की थी. लेकिन दोनों कोलकाता भाग गये. वहां से लौटने के बाद इम्तियाज बिरसा चौक के पास अपनी गर्ल फ्रेंड से मिलने पहुंचा था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों ने नशा के लिए रुपये जुगाड़ करने और गर्ल फ्रेंड के लिए लूटपाट की थी. इसके अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक अपराधियों ने नगड़ी थाना क्षेत्र से लूटी थी.
घटना को अंजाम देनेवाले दोनों अपराधी जा चुके हैं जेल
सिटी एसपी ने बताया कि दोनों अपराधी पूर्व में पुंदाग थाना से छिनतई के दो केस में जेल भी जा चुके हैं. दोनों पूर्व में गुमला के सिसई स्थित एक पेट्रोल पंप से 5.30 लाख रुपये लूटने की घटना में भी शामिल थे. इस केस में गिरोह के कुछ सदस्य पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुके हैं.
लेकिन इम्तियाज और इरफान केस में फरार चल रहे थे. दोनों अपराधियों ने रांची के तमाड़ में एक पेट्रोल पंप, धान व्यवसायी से लूटपाट के अलावा बोकारो और खूंटी जिला में भी पेट्रोल पंप लूटकांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है. जिसके बारे में सत्यापन किया जा रहा है.
बरामद सामान
काला रंग का एक पिट्ठू बैग, घटना के समय पहना लाल रंग की शर्ट, ब्लू रंग की पैंट, सफेद गमछा, ब्लू रंग का जूता, एक पर्स, नकद 10,175 रुपये, लूटा गया मोबाइल फोन, मोबाइल फोन की तीन बैटरी, घटना में प्रयुक्त बाइक, बैग में जगरानी पेट्रोल पंप की पांच रसीद.
छापेमारी में शामिल पुलिस की टीम : हटिया डीएसपी बिनोद रब्बानी, थाना प्रभारी धुर्वा राजीव कुमार, थाना प्रभारी पुंदाग मो फारूख, तुपुदाना ओपी प्रभारी मो तारिक, तुपुदाना ओपी के दारोगा सत्येंद्र सिंह और जमादार शाह फैसल़
