12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची स्टेशन से मानव तस्करी का आरोपी हिरासत में, नाबालिग मुक्त, दिल्ली ले जायी जा रही थी नाबालिग

रांची : रांची स्टेशन से दिल्ली ले जायी जा रही छत्तीसगढ़ की एक नाबालिग (13 वर्ष) को कैंपेन फॉर राइट टू एजुकेशन इन झारखंड (क्रेज) के राज्य समन्वयक कौलेश्वर मंडल ने शुक्रवार को मानव तस्कर के आरोपी गुरु चरण सिंह से मुक्त कराया. नाबालिग को रांची स्टेशन के चाइल्ड लाइन में रखा गया है. गुरु […]

रांची : रांची स्टेशन से दिल्ली ले जायी जा रही छत्तीसगढ़ की एक नाबालिग (13 वर्ष) को कैंपेन फॉर राइट टू एजुकेशन इन झारखंड (क्रेज) के राज्य समन्वयक कौलेश्वर मंडल ने शुक्रवार को मानव तस्कर के आरोपी गुरु चरण सिंह से मुक्त कराया. नाबालिग को रांची स्टेशन के चाइल्ड लाइन में रखा गया है. गुरु चरण सिंह को भी रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया है.
गुरु चरण सिंह दक्षिण दिल्ली, देओली के संगम विहार, एफ-वन का निवासी है. नाबािलग को रांची से एक ट्रेन से बरकाकाना ले जाया जा रहा था. वहां से किसी दूसरी ट्रेन से उसे दिल्ली ले जाने की तैयारी थी़ इधर, सूचना मिलने पर झारखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर भी वहां पहुंचीं. कौलेश्वर मंडल ने बताया कि वे संथाल परगना जा रहे थे. उन्होंने रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर जब नाबालिग को अकेले देखा, तो तो उससे पूछताछ की़
नाबालिग ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ की रहनेवाली है और दिल्ली जा रही है. जब उससे पूछा गया कि वह किसके साथ दिल्ली जा रही है, तो उसने गुरु चरण सिंह का नाम लिया़ इसके बाद कौलेश्वर मंडल ने रेलवे पुलिस से संपर्क किया और रेलवे पुलिस ने गुरु चरण सिंह को हिरासत में ले लिया़.
श्री मंडल के अनुसार गुरु चरण सिंह को छतीसगढ़ में एक महिला ने इस नाबालिग को सौंपा था. वह रिश्ते में उसकी मामी लगती है. जबकि नाबालिग ने इस बात से इनकार किया है. उसने कहा कि उक्त महिला मेरे गांव की है. गुरु चरण नशे में था और उसके बैग से शराब की बाेतल पायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें