राजधनवार : राजधनवार के अमन कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2013 में देश भर में 628वां रैंक हासिल किया है. बस व एलआइसी एजेंट तथा गांव में छोटी दुकानदारी चलाने वाले अशोक कुमार और गृहिणी मां सुमन अग्रवाल का यह होनहार पुत्र वर्ष 2012 की परीक्षा में भी सफलता हासिल कर चुका है. अमन ने गुरुवार को प्रभात खबर को बताया कि रैंकिंग के हिसाब से उसका चयन असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर में होना तय है.
गांव में हुई प्राथमिक शिक्षा : अमन की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर, धनवार से हुई. उसने माध्यमिक शिक्षा उच्च विद्यालय धनवार से पूरी की. वर्ष 2005 में नवोदय विद्यालय में चयनित होने के बाद यहीं से नौवीं एवं दसवीं की. अमन शुरू से ही मेधावी रहे हैं. वह हर परीक्षा में अव्वल आते रहे. दसवीं करने के बाद डीपीएस बोकारो से 2007 में इंटर पास किया.
इसी वर्ष उनका चयन आइआइटी के लिए हुआ और बी.टेक की पढ़ाई खड़गपुर से 2011 में पूरी की. अमन ने अमेरिका के लॉस एंजिलिस स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ सादर्न कैलिफोर्निया से ढाई महीने के इंटर्नशिप पूरी की है. इंटर्नशिप के दौरान उच्च शिक्षा के लिए उन्हें अच्छे ऑफर आये, लेकिन शुरू से प्रशासनिक सेवा में जाने की अदम्य इच्छा के चलते इससे इनकार कर दिया.
रहे हैं आइआइटी खड़गपुर के टॉपर
आइआइटी खड़गपुर की परीक्षा में अमन टॉपर रहे. इसी के बाद वह अमेरिका भेजे गये. सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दिल्ली के बाजीराव इंस्टीट्यूट व क्रॉनिकल से कोचिंग की. इसी बीच सिलेबस चेंज होने पर सेल्फ स्टडी भी करना पड़ा. पैसों की कमी के बारे में सवाल किये जाने पर अमन ने बताया कि उनके मां-बाप ने कभी इसकी कमी महसूस नहीं होने दी. वैसे घर पर अधिक बोझ न पड़े, इसके लिए खुद कोचिंग दी. जयपुर के श्रीकृष्णा आइएएस एकेडमी में लगभग पांच महीने अध्यापन किया. अमन की इस सफलता से माता-पिता, बहन तन्नूश्री, बहनोई, सगे-संबंधी, शिक्षक, इष्ट-मित्र काफी खुश हैं.