पलामू : तरहसी थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में शनिवार की रात मूर्ति विसर्जन जुलूस में गोली चल गयी. इसमें एक युवक घायल हो गया. उसका नाम शशिकांत शर्मा है. गंभीर हालत में शशिकांत को मेदिनीनगर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि तरहसी थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव में किसी बात को लेकर गांव के ही युवक की शशिकांत के साथ तू-तू मैं-मैं हुई और गुस्से में सामने वाले ने गोली चला दी. गोली शशिकांत के पैर में लगी है.
एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि घायल शशिकांत की कमर में पिस्तौल रखी थी, जिससे गोली चली है. हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.