पाटन (पलामू) : पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा में एक युवक की हत्या कर दी गयी है. हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने की नीयत से शव को जला दिया.
घटना बुधवार की है. छानबीन के दौरान जो मामलासामने आया है, उसके मुताबिक, हत्या में मृतक के बड़े भाई का ही हाथ है. मृतक का नाम राजेश सिंह है.
राजेश की पत्नी रिंकी देवी के बयान पर पाटन थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसमें मृतक के बड़े भाई कन्हाई सिंह, भाभी फूला देवी व भतीजी प्रियंका कुमारी को आरोपी बनाया गया है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.