17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडल जीत लौट रहे स्पेशल पावर लिफ्टर की ट्रेन में मौत

जमशेदपुर: धातकीडीह स्थित एसबीआइ बैंक के पास रहनेवाले स्पेशल ओलिंपिक खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन की जम्मूतवी-टाटाननगर एक्सप्रेस ट्रेन में मौत हो गयी. वह ट्रेन के कोच एस-7 में सफर कर रहा था. घटना इलाहाबाद और मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई. शव को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. […]

जमशेदपुर: धातकीडीह स्थित एसबीआइ बैंक के पास रहनेवाले स्पेशल ओलिंपिक खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन की जम्मूतवी-टाटाननगर एक्सप्रेस ट्रेन में मौत हो गयी. वह ट्रेन के कोच एस-7 में सफर कर रहा था. घटना इलाहाबाद और मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई. शव को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मंगलवार की सुबह शव को जमशेदपुर लाया जायेगा. परिवार के दो लोग मो सलाउद्दीन और हबीब मिर्जापुर पहुंच गये हैं. जानकारी के मुताबिक पटियाला में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मो.अजहरुद्दीन

अपने अन्य साथियों के साथ टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस से 1 जून को पटियाला के लिए रवाना हुआ था. 4 से 7 जून तक आयोजन में उसने भाग लिया. अंबाला से सात जून को जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस से टाटानगर के लिए रवाना हुआ था. इसी बीच इलाहाबाद और मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बीच मो.अजहरुद्दीन की तबीयत खराब हुई. उसे अचानक बेचैनी महसूस हुई.

वह उल्टी करने के लिए ट्रेन के बाथरूम की ओर गया. उसके बाद उसकी बेचैनी और बढ़ गयी. ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने बताया कि उसे तेज गरमी लग रही थी और वह ट्रेन में पानी खोज रहा था. लेकिन ट्रेन के कोच में पानी नहीं था. कुछ देर बाद वह कोच के बाथरूम के पास गिर कर बेहोश हो गया. मो.अजहरूद्दीन के साथ गये मैनेजर अरुण दत्ता और कोच राजू उसे उठा कर सीट पर लाये. उसके बाद उसे एसी कोच- बी 2 में भेजा गया, लेकिन मो.अजहरुद्दीन को होश नहीं आया. उसके तबीयत खराब होने की सूचना मिर्जापुर रेलवे स्टेशन को दी गयी. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर उसे उतारा गया. स्टेशन पर पूर्व से डॉक्टर मौजूद थे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद मिर्जापुर रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया.

सिल्वर मेडल जीत कर लौट रहा था अजहरुदीन

स्पेशल ओलिंपिक झारखंड के सहायक क्षेत्रीय निदेशक सतबीर सिंह ने बताया कि चैम्पियनशिप में मो. अजहरूद्दीन को सिल्वर मेडल मिला था. इसके अलावा पूरी टीम ने नौ मेडल जीते थे. जिसमें से पांच गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्राउंज मेडल शामिल है. उन्होंने बताया कि अचानक तबीयत खराब होने के कारण उसकी मौत हो गई. ट्रेन में होने के कारण सही समय पर उचित इलाज नहीं मिल पाया. उन्होंने बताया कि पटियाला से आने के बाद वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए उसका चयन किया गया था जो जुलाई में लॉस एंजिल्स में आयोजित होने वाली है. इससे पूर्व भी मो.अजहरुद्दीन भोपाल में प्रतियोगिता में भाग ले चुका था.

एस-7 कोच में नहीं था पानी : करुणा शंकर
ट्रेन में सफर कर रहे यात्री करुणा शंकर ने बताया कि ट्रेन के एस-7 कोच में पानी नहीं था. पानी की कमी होने के कारण उसे ट्रेन में नहलाया नहीं जा सका. उसे अचानक गरमी के कारण अजीब से बेचैनी होने लगी थी, लेकिन पानी की कमी होने के कारण वह बेहोश हो गया. इसकी जानकारी टीटीई और रेलवे के कर्मचारियों को भी दी गई थी,लेकिन किसी ने पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं की.

दिन में चार-पांच बार नहाता था अजहरुद्दीन
अजहरुद्दीन के परिवार के लोगों ने बताया कि उसे गरमी बरदाश्त नहीं होती थी. घर पर भी दिन में चार -पांच बार स्नान करता था. ट्रेन में पानी न मिलने की वजह से उसकी बेचैनी और बढ़ गयी होगी.

माता-पिता को देर रात बताया गया
मो.अजहरुद्दीन के भाई इमरान ने बताया कि उनके माता-पिता हार्ट के मरीज हैं, जिसके कारण दोनों को अजहरुद्दीन की मौत की खबर नहीं दी गयी है. देर रात उन लोगों को इस बारे में जानकारी दी जायेगी. इमरान ने बताया कि वह अपने भाई बहन में सबसे छोटा था. उससे बड़े दो भाई और एक बहन हैं.

ये खिलाड़ी गये थे पटियाला

चरणजीत दास, नूरन हसन, वी उमेश, आकाश शर्मा एवं मो.अजहरुद्दीन .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें