रांची: धरती आबा बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन समेत कई लोगों ने बिरसा समाधि स्थल जा कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.
इस मौके पर गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. उपायुक्त विनय कुमार चौबे, एसएसपी प्रभात कुमार, नगर निगम के डिप्टी सीइओ ओमप्रकाश शाह मौजूद थे. इस मौके पर झारखंड सरना संघर्ष समिति के सदस्य समाधि स्थल के पास मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की कोशिश की पर पुलिस ने मुख्यमंत्री के आने से पहले ही प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया.
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
रांची. भगवान बिरसा मुंडा की शहादत दिवस के अवसर पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. बिरसा चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो सुप्रीमो हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि दी. मौके पर मुख्यमंत्री ने पुराने जेल परिसर में बिरसा स्मृति पार्क को जल्दी ही पूरा कर समर्पित करने की बात कही. इस अवसर पर अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव ट्रस्ट के लाल प्रवीर नाथ शाहदेव एवं शहीद पीतांबर के प्रपौत्र कोमल भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.
बिरसा मुंडा के पोते ने मांगी सरकारी मदद
मौके पर उपस्थित भगवान बिरसा के पोते बुधराम मुंडा ने ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री से अपने लिए खूंटी में घर और जमीन की मांग की. उन्होंने कहा कि उलीहातू स्थित पैतृक गांव में बिरसा मुंडा कांपलेक्स बनाने के नाम पर उनकी 26 डिसमिल जमीन ली गयी, जिसका कि मुआवजा भी उन्हें नहीं मिला है.