रांची: राजधानी में जाम की स्थिति सुधारने के लिए ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने वरीय अधिकारियों के माध्यम से सरकार को लिखित सुझाव दिये हैं. इसमें कहा गया है कि विभिन्न चौकों का चौड़ीकरण आवश्यक है.
कांटाटोली चौक संकरा है जबकि सड़कें चौड़ी हैं. जाम की समस्या से निजात पाने के लिए लालपुर से कोकर चौक, किशोरी यादव चौक से नागा बाबा खटाल तक रोड का चौड़ीकरण व डिवाइडर निर्माण होना चाहिए. उन्होंने अपर बाजार में वन वे व्यवस्था लागू करने व कांटाटोली से बूटी मोड़ तक सड़क फोर लेन करने का सुझाव दिया है.
ट्रैफिक एसपी के मुख्य सुझाव
खादगढ़ा बस स्टैंड को रिंग रोड पर शिफ्ट कर स्टैंड में सिटी बस व ऑटो स्टैंड बनाया जाये
सिटी बसें स्टॉप पर ही रुकें और ठहराव मात्र 30 से 40 सेकेंड का हो
प्रत्येक चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगे
100 डॉयल की तरह ट्रैफिक के लिए भी एक टॉल फ्री नंबर वाला लैंड लाइन हो. ताकि लोग शिकायत दर्ज करा सके
फाइन लेने वाला पुलिसकर्मी नाम व नंबर का बैच लगाये
जुर्माना व नियम संबंधित चार्ट का होर्डिग विभिन्न चौक चौराहे पर लगा हो. उसमें ट्रैफिक एसपी,थाना प्रभारी का नंबर हो ताकि कोई व्यक्ति अवैध वसूली की शिकायत कर सके
जगन्नाथपुर,कोतवाली व गोंदा ट्रैफिक थाना की अधिसूचना जारी की जाये
स्कूलों में कक्षा छह से 10 तक ट्रैफिक एजुकेशन का एक विषय होना चाहिए
पिस्कामोड़, हॉट लिप्स चौक व काली मंदिर चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगे