महेशपुर (पाकुड़) : महेशपुर प्रखंड के रद्दीपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरापहाड़ी स्थित राजू के पत्थर खदान में हुए अवैध विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गयी और दो अन्य मजदूर जख्मी हो गये. यह घटना मंगलवार को देर रात की है. विस्फोट में खदान में काम कर रहे मजदूर मिठू शेख, अली शेख एवं खदान मैनेजर संतोष यादव जख्मी हो गये.
जख्मी हालत में तीनों को खदान मालिक ने इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के बर्धमान स्थित मदरलैंड नर्सिगहोम में भरती कराया. यहां संतोष यादव की मौत हो गयी. जख्मी मिठू शेख एवं अली शेख की स्थिति चिंताजनक है. इस घटना को लेकर समाचार भेजे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. मृतक संतोष पाकुड़िया प्रखंड का निवासी है.