Advertisement
झारखंड : पेड़ पर चढ़ तोड़ रहा था पत्ता, लगा 33 हजार वोल्ट का करंट, तड़पता रहा, नहीं आये डॉक्टर, हुई मौत
पतरातू : पेड़ पर चढ़ पत्ता तोड़ रहे कोतो गांव निवासी सत्येन्द्र महली (23) की करंट लगने से अस्पताल में मौत हो गयी. बिगन महली का पुत्र सत्येन्द्र महली शुक्रवार को कोयला रोड में मवेशियों को चराने गया था. इसी क्रम में वह पेड़ पर चढ़कर पत्ता तोड़ने लगा. इसी क्रम में वह 33 हजार […]
पतरातू : पेड़ पर चढ़ पत्ता तोड़ रहे कोतो गांव निवासी सत्येन्द्र महली (23) की करंट लगने से अस्पताल में मौत हो गयी. बिगन महली का पुत्र सत्येन्द्र महली शुक्रवार को कोयला रोड में मवेशियों को चराने गया था. इसी क्रम में वह पेड़ पर चढ़कर पत्ता तोड़ने लगा.
इसी क्रम में वह 33 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. करंट लगने से वह पेड़ से नीचे गिर गया. घायल सत्येन्द्र को मुखिया निधि सिंह व जयप्रकाश सिंह ने पतरात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. गंभीर रूप से झुलसा सत्येन्द्र डॉक्टर के इंतजार में करीब पौन घंटे तक तड़पता रहा, लेकिन डॉक्टर नहीं आये. अंतत: उसने दम तोड़ दिया.
इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने डॉ मनोज कुमार को सूचना दी. डॉ मनोज थोड़ी देर बाद आये और सत्येन्द्र महली को मृत घोषित किया. मुखिया निधि सिंह, कांग्रेसी नेता जयप्रकाश सिंह समेत मृतक के परिजनों ने कहा कि समय पर सत्येन्द्र का इलाज होता तो उसकी जान बच सकती थी. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ईमानदारी से ड्यूट करें अन्यथा अस्पताल में तालाबंदी कर दी जायेगी.
सदमे में सत्येन्द्र का दोस्त, रिम्स रेफर : घटना के समय मृतक सत्येन्द्र महली का दोस्त सुजीत महली भी मौजूद था. सदमे में होने के कारण वह कुछ नहीं बोल पा रहा है. डॉक्टरों ने कहा कि सदमे के कारण उसकी स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement