36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आईआईटी बीएचयू में वेेकेंसी, जल्द कीजिए आवेदन

आईआईटी (बीएचयू) की ओर से कई पदों पर नियुक्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. असिस्टेंट लाइब्रेरियन, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, जूनियर सुपरिंटेंडेंट समेत अन्य कई पदों पर नियुक्तियां होंगी. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिये 25 अक्टूबर 2017तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिये कर सकते हैं आवेदन असिस्टेंट लाइब्रेरियन (ग्रुप-ए) […]

आईआईटी (बीएचयू) की ओर से कई पदों पर नियुक्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. असिस्टेंट लाइब्रेरियन, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, जूनियर सुपरिंटेंडेंट समेत अन्य कई पदों पर नियुक्तियां होंगी. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिये 25 अक्टूबर 2017तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिये कर सकते हैं आवेदन

असिस्टेंट लाइब्रेरियन (ग्रुप-ए)

पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस/ इंफॉर्मेशन साइंस में मास्टर डिग्री या समकक्ष हो.

यूजीसी के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा (स्लेट/ सेट) में पास हो.

यूजीसी द्वारा वर्ष 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नेट/ स्लेट/ सेट में पास होने से छूट प्राप्त होगी.

वांछनीय : कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा हो या एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो.

वेतनमान : 15,600 रुपए. ग्रेड पे 6000 रुपये.

अधिकतम आयु : 35 वर्ष.

असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (ग्रुप-बी)

पद : 02 (अनारक्षित)

योग्यता : किसी भी विषय में स्नातक हो साथ ही पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में चार साल का कार्य अनुभव हो.

एनसीसी, सैन्य, पुलिस या फायर फाइटिंग की ट्रेनिंग प्राप्त की हो और हल्के वाहनों को चलाने और संभालने का अनुभव हो.

वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये. ग्रेड पे 4,200 रुपये.

अधिकतम आयु : 40 वर्ष.

जूनियर सुपरिंटेंडेंट (ग्रुप-बी)

पद : 15 (अनारक्षित-02)

योग्यता : किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हो साथ ही पद से संबंधित क्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो या बैचलर डिग्री होने पर सात साल का अनुभव हो.

– ऑफिस नियमों, कंप्यूटर ऑफिस एप्लिकेशन और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस की जानकारी हो.

वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये. ग्रेड पे 4,200 रुपये.

अधिकतम आयु : 40 वर्ष.

जूनियर टेक्निशियन (ग्रुप-सी)

पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता : किसी भी विषय में स्नातक हो. डिग्री के बाद ऑडियो-वीडियो इक्यूपमेंट संभालने, फिल्म प्रोडक्शन, एनिमेशन, वेबकास्ट, मूक के क्षेत्र में दो साल काम करने का अनुभव हो.

वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 2000 रुपये.

अधिकतम आयु : 35 वर्ष.

जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप-सी)

पद : 24 (अनारक्षित-13)

योग्यता : किसी भी विषय में स्नातक डिग्री हो. कंप्यूटर ऑफिस एप्लिकेशन की जानकारी हो.

वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 2000 रुपये.

अधिकतम आयु : 27 वर्ष.

जूनियर लाइब्रेरी सुपरिंटेंडेंट (ग्रुप-बी)

पद : 02 (अनारक्षित)

योग्यता : बैचलर डिग्री हो साथ ही लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में स्नातक/पीजी डिग्री हो या

लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में डिप्लोमा हो साथ ही छह साल का अनुभव हो.

वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये. ग्रेड पे 4,200 रुपये.

अधिकतम आयु : 32 वर्ष.

जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट (ग्रुप-सी)

पद : 09 (सामान्य-06)

योग्यता : लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में स्नातक डिग्री हो. या

स्नातक डिग्री हो. साथ में लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में डिप्लोमा हो.

अधिकतम आयु : 35 साल.

वेतनमान : 5,200 से 20,000 रुपये. ग्रेड पे 2,000 रुपये.

जरूरी सूचनाएं

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा का आंकलन 25 अक्तूबर 2017 के आधार पर किया जायेगा.

अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी को पांच और ओबीसी वर्ग को तीन साल की छूट दी जायेगी.

यह भी पढ़ें

बिहार में पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने का शानदार मौका, जल्द कीजिये आवेदन

यह भी पढ़े़ं

बिहार में 10 हजार से अधिक पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें