23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस के सुखदेव भगत समेत 7 ने किया नामांकन, कुल 17 लोगों ने भरा है पर्चा

नामांकन से पहले इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुखदेव भगत ने एसएस बालक हाई स्कूल के पास स्थित जिला कार्यालय से जुलूस निकाला. इस दौरान उनके साथ कई बड़े नेता मौजूद थे.

जगरनाथ पासवान, गुमला : लोहरदगा संसदीय सीट के लिए गुरुवार को कांग्रेस के सुखदेव भगत सहित सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. अंतिम दिन नामांकन करने वालों में इंडिया गठबबंधन के प्रत्याशी सुखदेव भगत के अलावा बसपा के गिरिजानंद उरांव, बहुजन मुक्ति पार्टी के ललित उरांव, आजाद समाज पार्टी के अर्जुन टोप्पो, निर्दलीय अर्पणदेव भगत, निर्दलीय रंजीत भगत व निर्दलीय एतवा उरांव शामल हैं. इस दौरान कई प्रत्याशी गाजे बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे थे.

सुखदेव भगत ने निकाला जुलूस

इससे पहले इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुखदेव भगत ने एसएस बालक हाई स्कूल के पास स्थित जिला कार्यालय से जुलूस निकाला. इस दौरान उनके साथ झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई लोग शामिल थे. कांग्रेस के कई कार्यकर्ता नारे लगाते हुए इन नेताओं के साथ आगे बढ़ रहे थे. यह जुलूस गुमला शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा.

नामांकन के बाद जनसभा को किया संबोधित

समाहरणालय भवन से थोड़ी दूर पहले नगर भवन से सुखदेव भगत अपने कुछ समर्थकों के साथ नामांकन केंद्र पहुंचे. जहां पहले से ही कई प्रत्याशी नामांकन करने के लिए बैठे हुए थे. आधा घंटा इंतजार करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद वह इंडिया गठबंधन द्वारा आयोजित जनसभा में शामिल होने पहुंचे. उनके साथ झामुमो और कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

Also Read: लोहरदगा लोकसभा से इन प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र, विधायक चमरा लिंडा के बारे में क्या बोले कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत

अब तक कुल 17 लोगों ने दाखिल किया नामांकन

: सीपीआइ के प्रत्याशी महेंद्र उरांव
: भागीदारी पार्टी (पी) के प्रत्याशी मणि मुंडा
: जेएएसएम के प्रत्याशी स्टीफन किंडो
: पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के बिहारी भगत
: निर्दलीय प्रत्याशी सनिया उरांव
: निर्दलीय प्रत्याशी पवन तिग्गा
: भारत आदिवासी पार्टी के मरियानुस तिग्गा
: लोकहित अधिकारी पार्टी के रामचंद्र भगत
: निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा
: भाजपा के समीर उरांव
: कांग्रेस के सुखदेव भगत
: बसपा के गिरिजानंद उरांव
: बहुजन मुक्ति पार्टी के ललित उरांव
: आजाद समाज पार्टी के अर्जुन टोप्पो
: निर्दलीय प्रत्याशी अर्पणदेव भगत
: निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत भगत
: निर्दलीय प्रत्याशी एतवा उरांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें