19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणाः बहादुरगढ़ को इस साल मिल जाएगा बड़े अस्पताल का तोहफा, चल रही है ये तैयारी

Haryana News; शुरूआती योजना के अनुसार, नागरिक अस्पताल के विस्तार भवन का निर्माण जून 2021 तक पूरा होना था मगर कभी कोरोना महामारी के चलते लगने वाले लॉकडाउन तो कभी एनजीटी के आदेशों के चलते कार्य प्रभावित रहा.

बहादुरगढ़ (हरियाणा) : शहर को इसी साल बड़े अस्पताल मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. 100 बेड के नागरिक अस्पताल को 200 बेड का बनाने के लिए भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है. कोरोना की पिछली दो लहरों की वजह से काम में व्यवधान तो आया था. जिस तरह से काम चल रहा है, उसमें कोई व्यवधान न आया तो इसी साल यह तैयार हो जाएगा. इसके साथ ही यहां चिकित्सा सुविधाओं में भी इजाफा होने से बाहर रेफर होने वाले केस कम हो जाने की उम्मीद भी है.

शुरूआती योजना के अनुसार, नागरिक अस्पताल के विस्तार भवन का निर्माण जून 2021 तक पूरा होना था मगर कभी कोरोना महामारी के चलते लगने वाले लॉकडाउन तो कभी एनजीटी के आदेशों के चलते कार्य प्रभावित रहा. फिलहाल मुख्य ढांचा लगभग तैयार हो चुका है. पूरा भवन बन जाने के बाद फिनिशिंग शुरू होगी. इस तरह सिविल वर्क पूरा होने में अभी कुछ महीने और लग सकते हैं. अस्पताल के इस विस्तार भवन के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन व सड़कें) ने ठेका अलॉट किया था. इसके लिए लगभग 40 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हुआ था. इसमें से करीब 24 करोड़ रुपये सिविल वर्क पर खर्च होंगे तो बाकी दूसरे संसाधनों पर. यह प्रोजेक्ट प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है और सीएम घोषणा में शामिल है. 200 बेड के इस अस्पताल के मुखिया प्रधान चिकित्सा अधिकारी रहेंगे.

चिकित्सा सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी

नया भवन करीब 500 स्क्वायर मीटर में बनाया जा रहा है. इसमें कैथ लैब, चार नए आपरेशन थिएटर, आईसीयू, प्रशासनिक भवन, बड़ा ओपीडी कैंपस और नई लैब बनेगी. कई जगह लिफ्ट लगाई जाएंगी. माना जा रहा है कि आईसीयू बनने के बाद यहां से कई तरह के मरीज रेफर भी नहीं करने पड़ेंगे. उन्हें इलाज की सुविधा यहीं मिल सकेगी. इसके अलावा यहां कुछ विषयों पर डीएनबी कोर्स (डिप्लोमा इन नेशनल बोर्ड) शुरू होने की भी संभावना हो जाएगी. मरीजों के लिए सिटी स्कैन की व्यवस्था भी मिलने की उम्मीद है.

अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों व मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए विस्तार भवन के भूतल और प्रथम तल के भीतरी नक्शे में कुछ फेरबदल करवाया है. नई योजना के अनुसार भूतल व प्रथम तल पर डॉक्टरों के लिए और नर्सों के लिए कमरे और चेंजिग रूम उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त भी कुछ व्यवस्थाएं नए ढंग से करवाई जा रही हैं. वतानुकूलन यंत्र भी लगाया जाएगा.

लोनिवि के अधिशासी अभियंता अनिल रोहिल्ला ने बताया कि नागरिक अस्पताल के विस्तार भवन निर्माण कार्य का बड़ा भाग पूरा हो चुका है. चिकित्सा अधिकारियों की मांग के अनुसार कुछ बदलाव कर दिए गए हैं और कुछ और किए जा रहे हैं. भीतरी ढांचे का निर्माण पूरा होने के बाद फिनिशिंग का कार्य किया जाएगा. काम निर्बाध गति से चलता रहा तो उम्मीद है कि इस साल में नया भवन स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें