17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana : कैसा प्रेम! मंगेतर को भेजने के बाद युवती के आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर डाले, लड़की ने खाया जहर

बवानीखेड़ा पुलिस को दी गई शिकायत में क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी दो पोतियों का रिश्ता तय हुआ था और सगाई हो चुकी थी. जोनी नामक युवक ने एक पोती की कुछ आपत्तिजनक फोटो उसके मंगेतर के पास भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया.

भिवानी (Hariyana) : युवती की शादी घरवालों ने कहीं और तय कर दी तो बौखलाए प्रेमी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें उसके मंगेतर को ही नहीं भेजीं, बल्कि उन्हें फेसबुक पर भी डाल दिया. परेशान युवती उसकी हरकतों से इतनी तंग आ गई कि उसने जहरीली पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, इन बातों का पता चला तो युवती की मां को इतना सदमा लगा कि दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. पुलिस में घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मामला बवानीखेड़ा के गांव का है.

बवानीखेड़ा पुलिस को दी गई शिकायत में क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी दो पोतियों का रिश्ता तय हुआ था और सगाई हो चुकी थी. जोनी नामक युवक ने एक पोती की कुछ आपत्तिजनक फोटो उसके मंगेतर के पास भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया. इतना ही नहीं, उसने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई, जिस पर उनकी पोती के आपत्तिजनक फोटो डाल दिए. फिर फोन कर पोती को काफी परेशान किया और उससे शादी करने का दबाव बनाया.

युवक की हरकतों से परेशान होकर उसकी पोती ने गत दिवस जहर निगल लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे हिसार के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत को लेकर 72 घंटे इंतजार करने की बात कही है.

Also Read: तलाक की अनुमति देते हुए हाईकोर्ट ने कहा-अदालत के फैसले से शादी को पुनर्जीवित नहीं किया जा सकता…

परिजनों ने बताया कि जब युवती की मां को बेटी द्वारा जहरीला पदार्थ खाने और पूरे प्रकरण का पता चला तो उसे दिल का दौरा पड़ गया. इससे उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि लड़की की मां यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

एसएचओ बवानीखेड़ा हरिओम ने बताया कि एक युवक द्वारा लड़की की फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो डालने और उससे परेशान होकर लड़की द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने आरोपी जोनी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें