36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

घबरायें नहीं, डायबिटीज के बाद भी मैंने दी कोरोना संक्रमण को मात : विधायक सीपी सिंह

अधिक उम्र के होने के साथ ही हार्ट व डायबिटीज के मरीज होते हुए भी विधायक सीपी सिंह ने 10 दिनों में ही कोरोना संक्रमण को मात दे दी.

अधिक उम्र के होने के साथ ही हार्ट व डायबिटीज के मरीज होते हुए भी विधायक सीपी सिंह ने 10 दिनों में ही कोरोना संक्रमण को मात दे दी. वे कहते हैं कि आप घबराये नहीं, मैंने कोरोना संक्रमण को मात दी है. बस सावधानी बरतें और गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें. राजीव पांडेय ने की विधायक सीपी सिंह से बात.

Q आपकी ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है व शुगर के मरीज हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमित होने पर आप भयभीत हुए थे?

मेरा चचेरा भाई कोरोना पॉजिटिव हो गया था, उससे मेरा सीधा संपर्क था. ऐसे में मुझे लगा कि कोरोना जांच करानी चाहिए. मेरे अंदर कोई लक्षण नहीं था, लेकिन मैंने जांच करायी. 22 जुलाई को एसडीअो का फोन आया कि आप पॉजिटिव हैं. इसके बाद मैंने रिम्स में भर्ती होने का निर्णय लिया. कोरोना संक्रमित होने के बाद मुझे घबराहट नहीं हुई. बहुत लोगों के मन में आता है कि बीमारी है और कोरोना हो गया तो क्या होगा. मेरे परिवार का क्या होगा, लेकिन ऐसे विचार मैंने आने ही नहीं दिये. दिमाग में एक ही चीज आ रही थी कि मुझे अभी लोगों की सेवा की सेवा करनी है.

Q कोविड अस्पताल के वार्ड में भर्ती होने के बाद आपकी दिनचर्या क्या थी? कैसे एक कमरे में आपने 10 दिन गुजारे?

जब मैं रिम्स के कोविड अस्पताल पहुंचा, तो वहां एक कमरा दे दिया गया. मैं 10 दिनों तक कमरे में ही रहा. बीपी व हार्ट की जो दवाएं चलती हैं, उसे लेकर गया था. अपनी दवाओं के अलावा वहां मिलनेवाली चार दवाएं नियमित खाता था. ऑक्सीमीटर लेकर गया था, जिससे खुद ऑक्सीजन लेवल की जांच कर लेता था. इस दौरान गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया.

Q गंभीर मरीज व अधिक उम्रवाले संक्रमितों या अन्य लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं?

कोरोना संक्रमण के दौरान मैंने यही अनुभव किया कि संयमित जीवनशैली व हिम्मत बहुत जरूरी है. मेरी पांच साल पहले ओपन हार्ट सजरी हो चुकी है. 35 साल से शुगर का मरीज हूं. ऐसे में संक्रमित होने के बाद मुझे बहुत चिंतित होना चाहिए, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं होने दिया. तीन बार भाप लेता था. तीन वक्त काढ़ा पीता था. गंभीर बीमारीवाले लोग घबराये नहीं., स्वस्थ हो जायेंगे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें