Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ी जीत मिली, लेकिन चुनाव नतीजे आने के आठ दिन बाद भी सरकार का गठन नहीं हो पाया है. अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. इसी बीच बीजेपी विधायक दल की बैठक, जिसमें नेता चुना जाना था, को स्थगित कर दिया गया है. पहले यह बैठक 17 फरवरी को होने वाली थी, लेकिन अब इसे 19 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह की नई तारीख भी सामने आ गई है.
सूत्रों के मुताबिक, 19 फरवरी को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी का नेता चुना जाएगा. जिस नेता का चयन विधायक दल करेगा, वही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनेगा. हालांकि, अब तक बीजेपी की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, विधायक दल की बैठक के अगले ही दिन, यानी 20 फरवरी को, शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में होगा. समारोह ज्यादा भव्य नहीं होगा, बल्कि इसे एक साधारण और औपचारिक कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जाएगा. पहले यह कार्यक्रम 18 फरवरी को होना तय था, लेकिन अब इसे दो दिन आगे बढ़ा दिया गया है.
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. खासतौर पर परवेश वर्मा का नाम इस दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि वे ही विधायक दल के नेता चुने जाएंगे या कोई अन्य नाम सामने आएगा. यह स्थिति 19 फरवरी को स्पष्ट होगी, जब बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होगा.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे. बीजेपी ने बहुमत हासिल किया, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हो पाई है. पहले विधायक दल की बैठक 17 फरवरी को होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश इसे टाल दिया गया. अब 19 फरवरी को इस बैठक के बाद ही दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम सामने आएगा. इसके बाद, 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: 17 से 21 फरवरी तक भारी बारिश-आंधी-तूफान हाई अलर्ट
इसे भी पढ़ें: सेना प्रमुख और पुलिस DGP में कौन ज्यादा शक्तिशाली? जानें इनकी सैलरी
इसे भी पढ़ें: नई पीढ़ी की बेशर्मी? वायरल वीडियो से मचा तहलका
इसे भी पढ़ें: महाकुंभ में फर्जी बाबा का पर्दाफाश! देखें वीडियो