40.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Tughlakabad Assembly Election Result 2025: सही राम पहलवान फिर बने विधायक, भाजपा को मिली हार

Tughlakabad Vidhan Sabha Chunav Result 2025: बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तुगलकाबाद सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Tughlakabad Assembly Election Result 2025: तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सही राम पहलवान लगातार तीसरी बार चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी रोहतास कुमार को हरा दिया है. यह विधानसभा क्षेत्र दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. सही राम को कुल 62155 वोट मिले. वहीं, भाजपा के रोहताश कुमार को 47444 वोट प्राप्त हुए. सही राम ने रोहताश को 14711 वोट के अंतर से हराया. कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 2213 वोट हासिल किए. इस बार भी कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है. 2020 के विधानसभा चुनाव में सही राम ने बीजेपी के रमेश विधूड़ी को हराया था.

तुगलकाबाद से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवार पार्टी वोट
सही राम आम आदमी पार्टी 62155
रोहतास कुमारभारतीय जनता पार्टी 47444
वीरेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी 2313
अमजद हसन बसपा1606

तुगलकाबाद से रहे विधायकों की सूची

विधायक पार्टी साल
सही राम पहलवान आम आदमी पार्टी 2020
सही राम पहलवान आम आदमी पार्टी 2015
रमेश बिधूड़ी बीजेपी 2013
रमेश बिधूड़ी बीजेपी 2008
मोहन सिंह बिष्ट बीजेपी 2003
मोहन सिंह बिष्ट बीजेपी 1998
राजपाल बीजेपी 1993

कैसा रहा था 2020 का चुनावी नतीजा

उम्मीदवार पार्टी वोट
सही राम पहलवान आम आदमी पार्टी 58,905
विक्रम विधुरी बीजेपी 45,147
शुभम शर्मा कांग्रेस 1342
मनोज राय बीएसपी 1316
नोटा नोटा 384
अनिता कुमारी निर्दलीय 268
हंस राज निर्दलीय 268
अरुण कुमार राष्ट्र निर्माण पार्टी 165
श्याम कुमार एसएसपी 134
रेखा सिंह निर्दलीय 120
चमन लाल पीपीआई 55

2002 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया सीट

तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान में जो भौगोलिक संरचना है वह 2002 के परिसीमन आयोग की सिफारिशों के आधार पर बनी है और यह संरचना 2008 से अस्तित्व में आई है. दक्षिण दिल्ली का यह निर्वाचन क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. तुगलकाबाद के अलावा जो नौ अन्य विधानसभा सीटें दक्षिण दिल्ली में आती हैं वे हैं-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel