19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EID 2025: ईद से पहले दिल्ली-यूपी में चाक-चौबंद सुरक्षा, प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

EID 2025: दिल्ली में ईद और अलविदा जुमे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील जगहों समेत अन्य इलाकों के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया है. चप्पे पर पर नजर रखी जा रही है. दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

EID 2025: ईद के जश्न और रमजान के आखिरी जुमे की नमाज के लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े उपाय किए हैं. पूर्वी दिल्ली पुलिस ने कहा कि ईद और आखिरी अलविदा जुमे की नमाज के लिए पुलिस टीम पूरी तरह तैयार है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद रहेगी. पुलिस-प्रशासन की ओर से आम लोगों से कहा गया है कि वो त्योहार को शांति, अमन-चैन और भाईचारे के साथ मनाएं.

कानूनी व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश

पुलिस अधिकारी ने कहा “हमने पूर्वी जिले के हर थाने के कर्मचारियों को उनके क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिकतम कर्मचारी गश्त पर रहें और पर्याप्त चौकियां बनाई जाए. पुलिस की मौजूदगी पूरी होगी.”

शांति कमेटी की बैठक जारी

त्योहार में अमन चैन रहे और यह शांति से संपन्न हो इसके लिए शांत कमेटी की बैठक भी जारी है. इसके अलावा पुलिस ने लोगों से त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील भी की है. संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

यूपी में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली के अलावा यूपी में भी ईद और अलविदा जुमे को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (कहा कि पारंपरिक ढंग से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन दुर्घटनाएं रोकने के लिए छतों पर बड़ी संख्या में एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है. लोग शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करें इसके लिए पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सड़क पर भी नमाज पढ़ने के लिए मनाही की गई है. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नमाज केवल निर्धारित ईदगाहों और मस्जिदों में ही अदा की जाए न कि सड़कों पर.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel