19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में तजिंदर पाल सिंह बग्गा घर पहुंची पंजाब पुलिस, अरविंद केजरीवाल को लेकर दिया था यह बयान

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दावा किया कि पंजाब पुलिस के अधिकारियों की एक टीम शनिवार को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची. बग्गा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित अपमानजनक ट्वीट को लेकर आप के निशाने पर आए थे.

फिल्‍म ‘द कश्मीर फाइल्‍स’ पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच जंग जारी है. बीजेपी और आप के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर भी जारी है. इनसबके बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दावा किया कि पंजाब पुलिस के अधिकारियों की एक टीम शनिवार को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची थी. बग्गा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित अपमानजनक ट्वीट को लेकर आप के निशाने पर आए थे.

बग्गा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव भी हैं. उन्होंने कई ट्वीट करके कहा कि वह लखनऊ में थे और उन्हें अपने खिलाफ किसी भी प्राथमिकी के बारे में कुछ भी नहीं पता. उन्होंने दिल्ली पुलिस और पश्चित जिला डीसीपी को टैग करते हुए कहा, ‘‘पंजाब पुलिस की कार नंबर पीबी65एके1594 स्थानीय पुलिस को सूचित किए बिना मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची. बता दें, दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी मामले में बग्‍गा के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी.

Also Read: Ukraine पर जारी है रूसी बमबारी, मिसाइल हमलों में सबसे बड़ी Oil Refinery तबाह, कीव में 20 लोगों की मौत

अब वे मेरे दोस्तों के पते खंगाल रहे हैं और उनके घर जा रहे हैं. अभी तक मेरे खिलाफ प्राथमिकी, थाने, धाराओं की कोई सूचना नहीं है.” बग्गा ने एक अन्य ट्वीट में इस बात पर जोर दिया कि अगर केजरीवाल ‘‘कश्मीरी पंडितों के नरसंहार” को ‘‘झूठ” कहते हैं, तो वह उनका विरोध करेंगे, भले ही उनके खिलाफ एक या 100 प्राथमिकी दर्ज हो जाएं.

Also Read: रेत खनन मामला: ED ने पूर्व सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी के खिलाफ दायर की चार्जशीट

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें