Delhi Fire: दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. यहां स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 12 गाड़ियां बुलानी पड़ी. बता दें, जिस फैक्ट्री में आग लगी वहां मेटल और प्लास्टिक का काम होता है. इस कारण आग भी तेजी से पकड़ी. हालांकि राहत की बात यही है कि अभी तक आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं: दिल्ली फायर सर्विस के एडीओ एके शर्मा ने बताया कि दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गई है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना है. आग कैसे पकड़ी इसके कारणों का अभी पता नहीं चला है. कारखाने में धातु और प्लास्टिक का काम किया जाता था.
फैक्ट्री में नहीं थे आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपकरण: दिल्ली फायर सर्विस के एडीओ एके शर्मा ने यह भी कहा कि पहली नजर देखने से तो यही लग रहा है कि फैक्ट्री में आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं थे. यहां तक की सिर्फ एक ही निकास द्वार है. उन्होंने कहा कि अगर फैक्ट्री के पास एनओसी नहीं होगा को उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
महिला छात्रावास में लगी आग: दिल्ली के इतर ओडिशा के कटक स्थित चांदनी चौक में भी भीषण आग लगी. आग चांदनी चौक स्थित एक महिला छात्रावास में लगी थी. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. साथ ही किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं आग कैसे लगी इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.