25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahadev App: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की बढ़ी मुश्किलें, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज

Mahadev App: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को लेकर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब ईडी ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने ऐप प्रमोटरों से तथाकथित रूप से करोड़ों रुपये अर्जित किये हैं.

Mahadev App: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा ने महादेव ऐप सट्टा मामले में भूपेश बघेल समेत अन्य कई लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 120बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है.

ईडी ने सौंपी थी रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ में आर्थिक अपराध शाखा ने ईडी की ओर से सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर कथित महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. लगभग एक साल से अधिक समय से महादेव ऐप से जुड़े धन शोधन मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि उसकी जांच में छत्तीसगढ़ के विभिन्न उच्च पदस्थ राजनेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता सामने आई है. महादेव ऐप के दो मुख्य प्रवर्तक छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते हैं. ईडी के अनुसार, इस मामले में अपराध से अर्जित अनुमानित आय करीब 6000 करोड़ रुपये है.

कांग्रेस के लिए बड़ा झटका

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना कांग्रेस के लिए मुश्किल बढ़ सकता है. दरअसल, कल यानी शनिवार को चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है.  ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता पर FIR से काांग्रेस की मुसीबत बढ़ सकती है.
https://twitter.com/ANI/status/1769272679427707101

महादेव ऐप को लेकर दर्ज हुआ मामला

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को लेकर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब ईडी ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने ऐप प्रमोटरों से तथाकथित रूप से करोड़ों रुपये अर्जित किये हैं. घटना सामने आने के बाद महादेव ऐप के मालिक को भी मनी लॉन्ड्रिंग हिरासत में ले लिया गया. ईओडब्ल्यू की ओर से कहा गया है कि ईडी मामले की जांच कर रही है और राज्य की आर्थिक अपराध शाखा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर चार मार्च को यहां ईओडब्ल्यू पुलिस थाने में बघेल और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बघेल समेत ऐप प्रवर्तकों  रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर, शुभम सोनी और अनिल कुमार अग्रवाल और 14 अन्य पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

क्या है महादेव ऐप

दरअसल, महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया एक ऐप है. इस पर पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स समेत कई और ऑनलाइन गेम्स खेल सकते हैं. वहीं, इस ऐप के जरिए क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन और टेनिस  जैसे खेलों पर भी सट्टा लगाया जाता था. इसके अलावा चुनावों को लेकर भी सट्टेबाजी की जाती थी. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Lok Sabha Election 2024: घर से भी मतदाता कर सकते हैं मतदान, बस भरना होगा यह फॉर्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें