23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूट्यूबर मनीष कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, वीडियो वायरल करने के मामले में बेउर जेल से तमिलनाडु लेकर गई पुलिस

तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हिंसा का कथित रूप से फर्जी वीडियो वायरल करने एवं अन्य मामलों में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से सुबह 6:53 पर कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर ले कर चली गई.

तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हिंसा का कथित रूप से फर्जी वीडियो वायरल (Fake Viral Video) करने एवं अन्य मामलों में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से सुबह 6:53 पर कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर ले कर चली गई. बेउर जेल से पुलिस सुरक्षा में मनीष कश्यप को पटना एयरपोर्ट ले जाया गया जहां से उसे फ्लाइट से तमिलनाडु लेकर पुलिस टीम चली गई. तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप के ऊपर पटना में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने कुल 3 FIR दर्ज किए थे. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए कई दिनों तक छापेमारी कर दबिश बढ़ाई गई. लेकिन जब कोर्ट से उसके घर की कुर्की निकाला गया तो 18 मार्च को बिहार के बेतिया के मझौलिया थाना के जगदीशपुर आउट पोस्ट पर जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था.

कड़ी सुरक्षा में लेकर गयी टीम

बुधवार को सुबह 5:30 बजे से ही आदर्श केंद्रीय कारा बेउर पहुंची तमिलनाडु की पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई में जुटी हुई थी. पटना पुलिस के वाहन के आगे-आगे तमिलनाडु के पुलिस अधिकारियों की एक लग्जरी वाहन चल रही थी . हालांकि मनीष कश्यप को बिहार पुलिस के वाहन में बिठाकर ले जाया गया. करीब 4 से 5 की संख्या में तमिलनाडु से आई पुलिस अधिकारी और पदाधिकारियों की टीम मनीष कश्यप को पूछताछ के लिए बिहार के पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से लेकर तमिलनाडु के लिए निकल गए.

तमिलनाडु के किस नगरी थाने में 3 केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु में बिहारियों के खिलाफ फर्जी वायरल वीडियो मामले में तमिलनाडु पुलिस की अर्जी पर पटना की अदालत ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की अनुमति दी है. तमिलनाडु में मनीष कश्यप को मदुरै के एक अदालत में पेश किया जाएगा उसके बाद वहां की पुलिस उससे पूछताछ करेगी. बताया जाता है की बिहारियों के पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में तमिलनाडु के किस नगरी थाने में 3 केस दर्ज हैं. इसके अलावा तमिलनाडु के अन्य थानों में भी तीन केस दर्ज है. इतना ही नहीं यूट्यूब पर मनीष कश्यप ने पूर्व में बिहार की सरकार को गिराने का भी दावा किया था. मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार यूपी तमिलनाडु समेत कई राज्यों में 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं जिनमें पुलिस को इससे पूछताछ करनी है.

रिपोर्ट: अजीत, फुलवारी शरीफ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel