16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बाघ को करीब से देखने का मिलेगा मौका, रात में कर सकेंगे कैम्प, लग्जरी से लैस होगा VTR 

VTR Bihar Camp: यदि आप एडवेंचर के शौकीन हैं जंगल, जंगल घूमना चाहते हैं और बाघों के साथ रात बिताना चाहते हैं तो हो जाइए तैयार. जी हां, बिहार का एकमात्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व इसकी तैयारी कर रहा है. जल्द ही आप यहां बाघों से भरे जंगल में जबरदस्त एडवेंचर कर पाएंगे. और उनके बीच सुरक्षित रात बिताने का रोमांचक सपना पूरा कर पाएंगे.  

VTR Camping Update News: बिहार सरकार की तरफ से वन्य जीव संरक्षण और मैनेजमेंट को मजबूत किया जा रहा है. ताकि बिहार के अलावा बाहर से आने वाले वो वन्य प्रेमी इस VTR का आनंद ले सकें. इसे इस तरह से तैयार किया जा रहे कि VTR में ना केवल बिहार के बल्कि दूसरे राज्यों के वाइल्ड्लाइफ प्रेमी की भी संख्या बढ़ाएगा. यदि आप बिहार में हैं तो भी आप यहां आकर जंगल सफारी का मजा ले पाएंगे. 

‘जंगल में मंगल’ का क्या होगा इंतेजाम ?  

सरकार की तरफ से जंगल सफारी को आधुनिक बनाया जा रहा है. इसके लिए VTR में 30 कमरों वाले मॉडर्न इको- टूरिज्म कैम्प के निर्माण का प्रस्ताव है. इसे मंजूर कर लिया गया है. जंगल सफारी के आनंद लेने वालों को लग्जुरियस सुविधाएं मिलेंगी. बिहार सरकार की तरफ से जंगल सफारी को और भी एडवेंचरस बनाने के लिए विशेष सफारी जीप खरीदने का प्रस्ताव भी किया गया है. इसे भी सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. 

इन जीवों का कर पाएंगे दीदार 

इन प्रस्तावों के पूरे होते ही आप 898.937 स्क्वायर किलोमीटर में फैले वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के इस इको-डाइवर्सिटी (जैव-विविधता) वाले जंगल का लुफ्त उठा पाएंगे. यहां आपको 53 प्रकार के मैमल्स (स्तनपायी) को देखने का मौका मिलेगा. यह VTR 145 तरह के पक्षियों और 26 तरह के रेप्टाइल्स (रेंगने वाले जीव) का भी बसेरा है. यहां आप कैम्पिंग के जरिए करीब से इन जीवों को देखेंगे.

मंत्री ने क्या कहा ? 

मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि जंगल सफारी लिए 6 नए गाड़ियों की खरीद और दो स्पेशल सफारी गाड़ियों की खरीद को मंजूरी दे दी गई है. इसपर 2.8 करोड़ रुपए खर्च होंगे और 30 कमरों वाला आधुनिक कैम्प भी जल्द बनकर तैयार होगा इसके लिए मंजूरी मिल गई है. इस फैसले से राज्य में इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. यह बिहार के वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों को मजबूत करेगा. 

ऐसा होगा नजारा 

तो तैयार हो जाइए जल्द ही आपको बिहार के VTR में ये मौका मिलने वाला है. फर्ज कीजिए कि आप आधी रात को अपने कमरे में हो और अचानक आपकी खिड़की से कोई अजीब सा जीव झाँकता नजर आए तो आप घराइएगा नहीं. आप बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में होंगे जहां जंगल में इको टुरिज़म के कैम्प का आनंद उठा रहे होंगे. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel