35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PHOTOS: पटना में सड़क पर तालाब जैसा दिखा नजारा, बारिश के बाद देखिए जलजमाव की तस्वीरें..

Bihar Weather: राजधानी पटना में जमकर बारिश हुई. इसके बाद जलजमाव की तस्वीरें सामने आई. दो घंटे में की बारिश से शहर के कई मुहल्लों में एक से डेढ़ फीट तक पानी लग गया. इस कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Undefined
Photos: पटना में सड़क पर तालाब जैसा दिखा नजारा, बारिश के बाद देखिए जलजमाव की तस्वीरें.. 10

राजधानी पटना में जमकर बारिश हुई. इसके बाद जलजमाव की तस्वीरें सामने आई. शनिवार दोपहर तीन से पांच बजे के बीच लगभग दो घंटे तक जिले में जमकर बारिश हुई.

Undefined
Photos: पटना में सड़क पर तालाब जैसा दिखा नजारा, बारिश के बाद देखिए जलजमाव की तस्वीरें.. 11

18.2 एमएम की जोरदार बारिश से शहर के निचले इलाकों में एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया. बारिश में कई लोग सड़क पर नजर आए. इस कारण उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ा.

Undefined
Photos: पटना में सड़क पर तालाब जैसा दिखा नजारा, बारिश के बाद देखिए जलजमाव की तस्वीरें.. 12

सबसे अधिक जलजमाव खेतान मार्केट, बिरला मंदिर रोड, और राजेंद्र नगर रोड नंबर एक और दो में दिखा. जलजमाव लोगों की परेशानी का कारण बन गया.

Undefined
Photos: पटना में सड़क पर तालाब जैसा दिखा नजारा, बारिश के बाद देखिए जलजमाव की तस्वीरें.. 13

गांधी मैदान सर्किल में जेपी गोलंबर के सामने इस दौरान एक से डेढ़ फीट तक पानी दिखा. आयकर गोलंबर के पास होटल पाटलिपुत्रा के पीछे से हाइकोर्ट की ओर जाने वाली सड़क में भी डेढ़ फीट तक पानी जमा हो गया.

Undefined
Photos: पटना में सड़क पर तालाब जैसा दिखा नजारा, बारिश के बाद देखिए जलजमाव की तस्वीरें.. 14

विधानसभा के सामने शहीद स्मारक गोलंबर पर भी आधा फीट से एक फीट तक पानी दिखा. टूटी सड़क और जलजमाव से अशोक राजपथ में आने जाने में परेशानी हुई.

Undefined
Photos: पटना में सड़क पर तालाब जैसा दिखा नजारा, बारिश के बाद देखिए जलजमाव की तस्वीरें.. 15

अशोक राजपथ में डबल डेकर और मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से सड़क के टूटे होने और उसमें बारिश का जल भर जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी हुई. कंकड़बाग के भी कई मोहल्लों में बारिश के दौरान जलजमाव दिखा.

Undefined
Photos: पटना में सड़क पर तालाब जैसा दिखा नजारा, बारिश के बाद देखिए जलजमाव की तस्वीरें.. 16

पूर्वी इंदिरानगर, रामकृष्णा नगर और जगनपुरा जैसे निचले इलाकों में भी कई जगह जलजमाव हुआ. करबिगहिया में भी कई जगहों पर जलभराव दिखा और इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हुई.

Undefined
Photos: पटना में सड़क पर तालाब जैसा दिखा नजारा, बारिश के बाद देखिए जलजमाव की तस्वीरें.. 17

बारिश खत्म होने के बाद कई इलाकों में तेजी से पानी निकल गया. बारिश के दौरान ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन को उनकी पूरी क्षमता से चलाया गया. इसके कारण बारिश खत्म होने के बाद तेजी से पानी निकला और देर शाम तक अधिकतर जगहों पर आधा फीट या उससे भी कम पानी बच गया था.

Undefined
Photos: पटना में सड़क पर तालाब जैसा दिखा नजारा, बारिश के बाद देखिए जलजमाव की तस्वीरें.. 18

केवल खेतान मार्केट और बिरला मंदिर रोड जैसे इलाकों से देर रात तक पानी निकलता रहा. वहीं, कई इलाकों में अब भी पानी जमा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें