30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुषोत्तम में 170, तो गरीब रथ में 319 वेटिंग, सूचिता के पर्व छठ में शौचालय के पास बैठकर घर आने को मजबूर लोग

ट्रेनों की सभी सीटें फुल है और वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है. यात्रियों को किसी भी सूरत में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. ऐसे में विभिन्न राज्यों से अपने घर लौटने वाले कामगारों को ट्रेन में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है.

औरंगाबाद. दुर्गा पूजा का त्योहार बीत चुका है. अब सभी दीपावली और छठ महापर्व की तैयारी लोग जुट गये है. दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, लुधियाना, सूरत जैसे बड़े शहरों से अपने घर पूर्वांचल और बिहार आने वाले लोग ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. ट्रेनों की सभी सीटें फुल है और वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है. यात्रियों को किसी भी सूरत में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. ऐसे में विभिन्न राज्यों से अपने घर लौटने वाले कामगारों को ट्रेन में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है. मजबूरन प्रवासी कामगार ट्रेन के गेट पर लटक कर, बाथरूम के पास बैठकर व बोगी में दो सीटों के बीच बैठकर यात्रा करने को मजबूर है.

स्पेशल ट्रेनों में अपना विकल्प तलाश रहे हैं यात्री

छठ पर घर आना व फिर यहां से कार्यस्थल पर लौटने वाले राज्य के लोगों को इस बार कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि दिल्ली, मुंबई, पंजाब, सिकंदराबाद, चेन्नई, गुजरात और आंध प्रदेश आदि राज्यों से पटना आने-जाने वाली ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है. विक्रमशिला, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनों में नो रूम या फिर वेटिंग की लंबी कतार है. अधिकतर जेनरल व स्लीपर कोच यात्रियों से खचाखच भरे हैं. यात्री सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा खड़े-खड़े कर रहे हैं. इतना ही नहीं अधिक भीड़ में यात्रियों के बीच नोकझोंक भी हो रही है, लेकिन हर कोई मजबूरीवश घर जाना चाहता है. इसलिए कष्ट सह कर भी लोग यात्रा करने पर विवश है. ऐसे में घर आने के लिए लोग बस या छोटे-छोटे वाहनों की बुकिंग करा रहे हैं, ताकि त्योहार पर वे समय पर घर पहुंच सकें. वहीं अन्य यात्री स्पेशल ट्रेनों में अपना विकल्प तलाश रहे हैं.

पुरुषोत्तम में 170, तो गरीब रथ में 319 वेटिंग

इस वर्ष भीड़ का नजारा भयावह देखने को मिल रहा है. दिल्ली, मुंबई, सूरत, हावड़ा जैसे बड़े शहर से लौटने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है. वेटिंग लिस्ट पर नजर डाले तो दिल्ली से लौटने वाली ट्रेन 12818 झारखंड एक्सप्रेस के स्लिपर क्लास में 192 वेटिंग लिस्ट है. इसी तरह 12398 महाबोधि एक्सप्रेस में 150 वेटिंग, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 170 वेटिंग, 22410 गया-गरीब रथ के एसी कोच में 319 वेटिंग थी. साथ ही हावड़ा से लौटने वाली ट्रेन 22307 हावड़ा-बिकानेर एक्सप्रेस में 105 वेटिंग, 12321 मुंबई मेल एक्सप्रेस में 133 वेटिंग, 22912 शिप्रा एक्सप्रेस 87 वेटिंग, 13009 दून एक्सप्रेस में 127 वेटिंग थी. मुंबई से लौटने वाली ट्रेन 12322 मुंबई मेल एक्सप्रेस में 139 वेटिंग व लोकमान्य रांची वीकली ट्रेन में नो रूम की स्थिति बनी हुई है. इस ट्रेन में तो वेटिंग टिकट भी अब नहीं मिल रहा है. ये सारी ट्रेनों की स्थिति छठ पर्व के दो दिन पहले की है. हालांकि, लगातार वेटिंग लिस्ट में इजाफा हो रहा है.

Also Read: तेजस्वी यादव ने प्रवासियों से मांगा सहयोग, बोले- बिहार को अव्वल बनाने में आपकी विशेषज्ञता और अनुभवों की जरुरत

गया से आनंद विहार के बीच चलायी जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

छठ में यात्रियों की तादाद को देखते हुए रेलवे द्वारा गया से आनंद विहार टर्मिनल के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. 03635-36 गया-आनंद विहार छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन अप और तीन दिन डाउन लाइन में चल रही है.

पटना आने वाली किस ट्रेन में कितनी वेटिंग

12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस : 12 नवंबर को स्लीपर में 152 व थर्ड एसी में 59, 13 नवंबर को स्लीपर में 286 व थर्ड एसी में 106, 14 नवंबर को स्लीपर में 283 व थर्ड एसी में 133, 15 नवंबर को स्लीपर में 288 व थर्ड ऐसी में 116, 16 नवंबर को स्लीपर में 202 व थर्ड एसी में 108, 17 नवंबर को स्लीपर में 180 और थर्ड एसी में 82, 18 नवंबर स्लीपर में 99 व थर्ड एसी में 40 वेटिंग है.

12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस : 12 नवंबर को स्लीपर में 321 व थर्ड एसी में 102 , 13 नवंबर को स्लीपर में नो रूम व 3 एसी में 183, 14 नवंबर को स्लीपर में नो रूम व थर्ड एसी में 180, 15 नवंबर को स्लीपर नो रूम व थर्ड एसी में 213, 16 नवंबर को स्लीपर में 398 व थर्ड एसी में 216 वेटिंग है.

12393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस : 12 नवंबर में स्लीपर में 206 व थर्ड एसी में 97, 13 नवंबर को स्लीपर में 351 व थर्ड एसी में 203, 14 नवंबर में 366 व थर्ड एसी में 212, 15 नवंबर को स्लीपर में 357 व थर्ड एसी में 211, 16 नवंबर स्लीपर में 274 व थर्ड एसी में 237, 17 नवंबर को स्लीपर में 289 व थर्ड एसी में 181, 18 नवंबर को स्लीपर में 142 स्लीपर व थर्ड एसी में 90 वेटिंग है.

12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस : 12 नवंबर को 90, 13 नवंबर को 86, 14 नवंबर को 226, 15 नवंबर को 235, 16 नवंबर को 260 वेटिंग, 17 नवंबर को 213, 18 को 98 वेटिंग है.

13202 मुंबई एलटीटी-पटना एक्सप्रेस : 12 नवंबर को स्लीपर में 227 व थर्ड एसी में 108, 13 नवंबर को स्लीपर में 295 व थर्ड एसी में 191, 14 नवंबर को स्लीपर में 299 व थर्ड एसी में 188, 15 नवंबर को स्लीपर में 324 व थर्ड एसी 170, 16 नवंबर को स्लीपर में 215 व थर्ड एसी में 126, 17 नवंबर को स्लीपर में 173 व थर्ड एसी में 78, 18 नवंबर स्लीपर में 121 व थर्ड एसी में 43 वेटिंग है.

12141 मुंबई एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस : 12 नवंबर को स्लीपर में 327 व थर्ड एसी में 161, 13 नवंबर को स्लीपर में नो रूम व थर्ड एसी में 267, 14 नवंबर को स्लीपर में नो रूम व थर्ड एसी में 270, 15 नवंबर को स्लीपर में 394 व थर्ड एसी में 246, 16 नवंबर में स्लीपर में 309 व थर्ड एसी में 168, 17 नवंबर को स्लीपर में 218 व थर्ड एसी में 131, 18 नवंबर को स्लीपर में 146 व थर्ड एसी में 72 वेटिंग है.

पटना से जाने वाली ट्रेनें

12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस : 21 नवंबर को स्लीपर में 130 व थर्ड एसी में 77, 22 नवंबर को स्लीपर में 156 व थर्ड एसी में 100, 23 नवंबर को स्लीपर में 152 व थर्ड एसी में 73, 24 नवंबर को स्लीपर में 130 व थर्ड एसी में 72 वेटिंग है.

12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस: 21 नवंबर को तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 271, 22 नवंबर को 233, 23 नवंबर 165, 24 नवंबर को 158 वेटिंग है.

12393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस: 21 नवंबर को स्लीपर में 196 व थर्ड एसी में 200, 22 नवंबर को स्लीपर में 183 व थर्ड एसी में 196, 23 नवंबर को स्लीपर में 153 व थर्ड एसी में 143, 24 नवंबर को स्लीपर 142 व थर्ड एसी में 126 वेटिंग है.

13201 पटना-एलटीटी एक्सप्रेस : 21 नवंबर को स्लीपर में 73 वेटिंग व थर्ड एसी में 51, 22 नवंबर को स्लीपर में 68 व थर्ड एसी में 58, 23 नवंबर को स्लीपर में 66 व थर्ड एसी में 63, 24 नवंबर को स्लीपर में 85 व थर्ड एसी में 83 वेटिंग है.

12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस: 21 नवंबर को स्लीपर में 80 व थर्ड एसी में 80, 22 नवंबर में स्लीपर में 96 व थर्ड एसी में 88, 23 नवंबर को स्लीपर में 83 व थर्ड एसी में 100 वेटिंग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें