27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: राघोपुर में अगलगी की तीन घटना में जले 21 घर, एक युवक की झुलस कर मौत

वैशाली के राघोपुर प्रखण्ड के कई पंचायतों में आग लग गई जिसमे कुल 21 घर जलकर स्वाहा हो गए. अगलगी की इस घटना में एक युवक की झुलसने से मौत हो गई, साथ हीं एक बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए.

Bihar News: राघोपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में हुई अगलगी की घटना में 21 घर जल गये. वहीं एक युवक की झुलस कर मौत हो हो गयी. मृतक 22 वर्षीय सौरभ कुमार चांदपुरा निवासी पोतन राय का पुत्र बताया गया है. वहीं राघोपुर पश्चिमी पंचायत में एक बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गये. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. अगलगी की घटना में राघोपुर थाना क्षेत्र की फतेहपुर पंचायत के नयकीपारी टोला में 17 घर, चांदपुरा पंचायत में दो घर तथा जुड़ावनपुर थाना के राघोपुर पश्चिमी दो घर जल गये. इस घटना में आठ बकरी भी झुलस गयी. जानकारी के अनुसार फतेहपुर पंचायत के नयकीपारी टोला में चंद्रदीप महतो के घर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटों ने रमेश महतो, उमेश महतो समेत 17 लोगों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी की सूचना पर मौके पर आसपास एवं फतेहपुर गांव के दर्जनों लोग पहुंचे. इसकी सूचना राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार को दी गयी. राघोपुर थाना समेत कई थाना की छोटी-बड़ी दमकल की चार गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने में फतेहपुर पंचायत के दर्जनों युवकों ने काफी मशक्कत की. घटना की सूचना पर पहुंचे फतेहपुर सरपंच प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह ने अग्निपीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

Image 94
Bihar news: राघोपुर में अगलगी की तीन घटना में जले 21 घर, एक युवक की झुलस कर मौत 4

चांदपुर में दो घर जले, एक युवक की मौत

राघोपुर थाना क्षेत्र की चांदपुरा पंचायत में अगलगी की घटना में दो घर जल गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर के अंदर सो रहे एक युवक को अपनी जान बचाने का मौका तक नहीं मिला और झुलस कर उसकी मौत हो गयी. मृतक 22 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार चांदपुरा निवासी पोतन राय का पुत्र था. इस घटना में पोतन राय एवं शिव कुमार राय के घर जल गये. बताया जाता है कि अचानक पोतन राय के घर में आग लग गई थी. स्थानीय लोगों ने चापाकल, मोटरपंप आदि की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था. मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Image 95
Bihar news: राघोपुर में अगलगी की तीन घटना में जले 21 घर, एक युवक की झुलस कर मौत 5

और पढ़ें:Bihar Crime News: पुलिस कार्रवाई में भारी मात्रा में कारतूस व हथियार बरामद, 6 अपराधी गिरफ्तार

राघोपुर पश्चिमी में अगलगी में दो घर जला, एक बुजुर्ग झुलसा

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की राघोपुर पश्चिमी पंचायत में हुई अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गया. इस घटना में लंगर पासवान एवं विलास पासवान के घर व घर के अंदर रखा सारा सामान जल गया. वहीं आठ बकरी की झुलसकर मौत हो गयी. अगलगी में विलास पासवान नामक बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गये. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हे पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया चंदन सिंह ने अग्निपीड़ितों को ढांढस बंधाया तथा राहत सामग्री उपलब्ध करायी.

Image 96
Bihar news: राघोपुर में अगलगी की तीन घटना में जले 21 घर, एक युवक की झुलस कर मौत 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें