छापेमारी. त्रिपुरा से गांजे की आ रही थी बड़ी खेप
Advertisement
17.5 क्विंटल गांजे के साथ दो धराये
छापेमारी. त्रिपुरा से गांजे की आ रही थी बड़ी खेप हाजीपुर : वैशाली पुलिस ने पटना एसटीएफ की टीम के साथ संयुक्त छापेमारी कर अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया. टीम ने रविवार की अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के चैला चौक के समीप एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली. […]
हाजीपुर : वैशाली पुलिस ने पटना एसटीएफ की टीम के साथ संयुक्त छापेमारी कर अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया. टीम ने रविवार की अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के चैला चौक के समीप एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली. ट्रक में विशेष रूप से बने केबिन में 50 पैकेटों में छुपा कर रखा गया 17 क्विंटल 50 किलो गांजा बरामद किया. सभी पैकेटों में अच्छे क्वालिटी के 35-35 किलो गांजा रखा गया था. बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 75 लाख रुपये बतायी गयी है.
गिरफ्तार चरणजीत सिंह और बलदीव सिंह पंजाब के लुधियाना जिले के फुलवार थाना क्षेत्र के शहीद भगत सिंह नगर बखोवा रोड के रहने वाले हैं. दोनों ट्रक के चालक व खलासी हैं. एसपी राकेश कुमार ने बताया की रविवार की अहले सुबह सूचना मिली कि त्रिपुरा से गांजे की बड़ी खेप ट्रक से ले जायी जा रही है.
सदर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर के नेतृत्व में अवर निरीक्षक शिवेंद्र पासवान, शशि रंजन, सअनि लक्ष्मण यादव तथा पटना एसटीएफ के विकास कुमार व सशस्त्र बलों की एक टीम बनायी गयी. टीम ने एनएच-77 पर चैला चौक के समीप दस चक्का ट्रक को रोक कर तलाशी ली. गांजा की बड़ी खेप मिलते ही टीम ने ट्रक के चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में दोनों ने बताया कि गांजा की खेप त्रिपुरा से ला रहे थे और इसे कई ठिकानों पर पहुंचाया जाना था. दोनों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement