हाजीपुर : सोने की अवैध खरीद बिक्री की सूचना पर अौद्योगिक थानाध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम डीटीओ कार्यालय के सामने एक गाछी में पहुंची, जहां कुछ लोग खरीद-फरोख्त कर रहे थे. पुलिस को देख गाछी में खड़े लोग भागने लगे, पर पुलिस ने दो लोगों को धर दबोचा. पुलिस ने एक ड्रील मशीन, दो नीडिल, एक छेनी, एक हथौड़ी के साथ दो मोबाइल बरामद किये. तस्करों के अंडरवियर के अंदर रखी साेने की ईंट छिपाने के क्रम में पुलिस ने उसे बरामद किया, जिसका वजन एक किलो साढ़े सात सौ ग्राम बताया गया. इसकी कीमत 50 लाख बतायी गयी. पकड़े गये दोनों तस्कर पश्चिम बंगाल के रहनेवाले हैं.
इनमें एक नज्जो उर्फ नज्जो साह मोहनपुर थाने के बोइटाबाड़ी जिला पश्चिमी मिदनापुर का व दूसरा मो फखरूद्दीन उर्फ फकीरउद्दीन पतासपुर थाने के खरई गांव जिला पूर्वी मिदनापुर का रहनेवाला है. पुलिस पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर उनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.