18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में गूंजेगी पायल की झंकार

कार्यक्रम. तीन दिवसीय महोत्सव में पहुंचेंगे कई नामचीन कलाकार, जैन मंदिर से निकाली जायेगी शोभायात्रा हाजीपुर/वैशाली : अहिंसा परमो धर्म का शंखनाद करने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिवस पर तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. पर्यटन विभाग के सौजन्य से नौ अप्रैल (रविवार)से शुरू होने वाले […]

कार्यक्रम. तीन दिवसीय महोत्सव में पहुंचेंगे कई नामचीन कलाकार, जैन मंदिर से निकाली जायेगी शोभायात्रा

हाजीपुर/वैशाली : अहिंसा परमो धर्म का शंखनाद करने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिवस पर तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. पर्यटन विभाग के सौजन्य से नौ अप्रैल (रविवार)से शुरू होने वाले वैशाली महोत्सव को लेकर कार्यक्रम स्थल अभिषेक पुष्करिणी सरोवर और आसपास के क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जिला प्रशासन ने महोत्सव को यादगार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है
आम्रपाली की रंग भूमि व वैशाली के खंडहरों में महोत्सव के दौरान देर रात तक एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.नामचीन और ख्याति प्राप्त भोजपुरी गायक, गायिका व स्थानीय कलाकारों के तबलों की थाप व पायलों की झंकार गूंजेगी. कार्यक्रम परिसर में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी और स्टॉल भी लगाये गये हैं.
रविवार को भगवान महावीर के जयंती के अवसर पर सैकड़ों जैनियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा शोभायात्रा निकाली जायेगी.भगवान महावीर के ननिहाल बावन पोखर के पास स्थित जैन मंदिर से गाजे- बाजे के साथ निकलने वाली भव्य शोभायात्रा वैशाली गढ़, हाइ स्कूल चौक, अभुचक होते हुए बासोकुंड स्थित भगवान महावीर की जन्म स्थली तक जायेगी, जहां जैनधर्म की परंपरा के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चारण व मंगलाचरण के साथ पूजा -अर्चना की जायेगी.
पर्यटन मंत्री करेंगी कार्यक्रम का उद्घाटन : तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटन मंत्री सह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनिता देवी द्वारा रविवार को संध्या 5.30 बजे किया जायेगा. अध्यक्षता कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम करेंगे. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सह केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री राम विलास पासवान, उजियारपुर के सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और वैशाली के सांसद रामा किशोर सिंह होंगे.
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि सह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और स्वास्थ्य, लघु जल संसाधन, पर्यावरण एवं वन सह जिला प्रभारी मंत्री तेज प्रताप यादव के अलावा पातेपुर की विधायक प्रेमा चौधरी, हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, वैशाली के विधायक राज किशोर सिंह, महनार के विधायक उमेश सिंह कुशवाहा, लालगंज के विधायक राज कुमार साह, एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर, प्रो. संजय कुमार सिंह, सुबोध कुमार और जिला पर्षद अध्यक्ष प्रभु साह शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें