13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकपाल व अन्य कर्मियों को बनाया बंधक

विरोध. रुपये का भुगतान नहीं होने पर उपभोक्ताओं ने जताया रोष हाजीपुर/पातेपुर ग्रामीण : रुपये का भुगतान नहीं किये जाने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने डाकपाल और डाकघर के अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इससे भी जब लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो डाकघर के एक कमरे में बंधक बनाये कर्मियों को बंद कर […]

विरोध. रुपये का भुगतान नहीं होने पर उपभोक्ताओं ने जताया रोष
हाजीपुर/पातेपुर ग्रामीण : रुपये का भुगतान नहीं किये जाने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने डाकपाल और डाकघर के अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इससे भी जब लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो डाकघर के एक कमरे में बंधक बनाये कर्मियों को बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया. घटना पातेपुर प्रखंड के कुमार बाजितपुर स्थित अवर डाकघर में शुक्रवार को हुई.
यह डाकघर प्रखंड का सबसे पुराना डाकघर है, जहां बीते छह माह से लोगों को रुपये जमा और निकासी करने में परेशानी हो रही है. इस दौरान यहां अफरातफरी मची रही.शुक्रवार को डाकघर में लोग पैसा लेने के लिए पहुंचे थे. डाकपाल ने लिंक फेल होने का बहाना बना कर रुपये देने से इनकार कर दिया. इसी पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने और संबंधित पदाधिकारी के आने तक डाकघर बंद रखने की मांग करने लगे.
लोगों ने डाकपाल और अन्य कर्मी को एक रूम में बंधक बना कर ताला लगा दिया. लोगों का आरोप था कि एक माह से रुपये की लेनदेन नहीं किया जाता है. उनलोगों का आरोप था कि बीते एक माह से रुपये के भुगतान के लिए डाकघर का चक्कर लगा कर थक गये हैं. डाकपाल व अन्य कर्मचारी लिंक फेल होने की बात कहकर उनलोगों को लौटा दे रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने पूर्व में वरीय पदाधिकारी से की थी शिकायत
स्थानीय आशुतोष आनंद ने बताया कि डाकघर में बरती जा रही अनियमितता के संबंध में पीएमजी पटना और संबंधित विभाग को आवेदन देकर शिकायत की गयी थी. बीती 17 से 29 जनवरी तक डाकघर बंद रखा गया था. इसकी जानकारी आम जनता को नहीं दी गयी थी. इस दौरान जब खाताधारी आरडी जमा करने आते थे, तो लिंक फेल होने का बहाना बनाया जाता था और कुछ ग्राहकों से नाजायज रुपये की मांग की जाती थी. आवेदन में आरोप लगाया गया था कि डाकघर में जमा रुपये समय से नहीं मिल पाता है, जिसके कारण कार्य बाधित होता है.
पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर बंधक को कराया मुक्त
डाकघर में तालाबंदी और कर्मचारियों को बंधक बनाये जाने की सूचना मिलते ही पातेपुर थाने की पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंचीं. अवर निरीक्षक अरुण कुमार झा ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. स्थिति की नजाकत को देखते हुए श्री झा ने डाकघर के वरीय पदाधिकारी से बात की. वरीय पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि शनिवार को डाकघर में रुपये भेज दिये जायेंगे और ग्राहकों को भुगतान करने की व्यवस्था की जायेगी. इसके बाद लोग शांत हुए, तब जाकर बंधक बनाये गये डाककर्मियों को पुलिस ने मुक्त कराया.
एनएच जाम करने की दी चेतावनी
कर्मचारियों को बंधक मुक्त कराने के बाद लोगों ने पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दी कि शनिवार को डाकघर के वरीय पदाधिकारी को यहां बुलाया जाये. लोगों का कहना था कि किसी तरह की शिकायत करने पर वरीय पदाधिकारी भी अनसुना कर दे रहे हैं. डाकघर के कर्मचारी कहते हैं कि जो करना है करो.
लोगों ने शनिवार को रुपये नहीं मिलने पर महुआ-ताजपुर मार्ग को जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप करने की चेतावनी दी है. इसकी सारी जवाबदेही स्थानीय पुलिस पदाधिकारी और डाकघर के वरीय पदाधकारियों की होंगी. आक्रोशित लोगों में राम नरेश झा, अवकाश प्राप्त सीनियर एडिटर राम निषाद मिश्र, सेवानिवृत शिक्षक राम श्रेष्ठ मिश्र, मुकेश कुमार झा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें