Advertisement
आपराधिक वारदातों के खिलाफ मुआवजे की मांग
हाजीपुर : अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की जिला शाखा के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंप कर जिले के स्वर्णकारों के साथ हुए आपराधिक वारदातों के खिलाफ मुआवजे की मांग की. ज्ञापन में वैशाली के मदरना बाजार स्थित पूजा ज्वेलर्स के मालिक पर गोली चलाने, बिदुपुर के एक ज्वेलर्स की दुकान से […]
हाजीपुर : अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की जिला शाखा के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंप कर जिले के स्वर्णकारों के साथ हुए आपराधिक वारदातों के खिलाफ मुआवजे की मांग की.
ज्ञापन में वैशाली के मदरना बाजार स्थित पूजा ज्वेलर्स के मालिक पर गोली चलाने, बिदुपुर के एक ज्वेलर्स की दुकान से 45 लाख के जेवरातों की चोरी करने, महुआ के एक आभूषण दुकान मे चोरी करने के अलावा जंदाहा, वैशाली एवं भगवानपुर में आभूषण व्यवसायियों के साथ घटित आपराधिक घटनाओं के पीड़ितों को मुआवजा देने एवं जिले के स्वर्ण व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करने आदि की मांग की गयी.
संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण भगवान सोनी के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि हाल में हुए हमलों से स्वर्ण व्यवसायी काफी सहमे हुए हैं. स्वर्णकारों पर हमलों के अलावा आभूषण दुकानों में चोरी की घटनाएं हुईं. सुरक्षा के नाम पर स्वर्ण व्यवसायियों को जिला प्रशासन से अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिल सका है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर कई स्वर्ण व्यवसायियों ने शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन दिया, जो आज तक लंबित है. ज्ञापन के द्वारा आभूषणों की बरामदगी, मुआवजे, स्पीडी ट्रॉयल, पीड़ित व्यवसायियों के बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था, मंडियों की सुरक्षा सहित अन्य मांगें की गयी.जिलाध्यक्ष ने बताया कि 8 अप्रैल से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी है. हस्ताक्षर पत्र को महामहिम के पास भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement