Advertisement
भू-विवाद में मारपीट, पांच घायल
लालगंज : थाना क्षेत्र के विलनपुर गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को ले कर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. जिसमें एक पक्ष से तीन लोग जबकि दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गये हैं. पहले पक्ष से रामेश्वर सहनी एवं उनका पुत्र मेघन सहनी व कालू […]
लालगंज : थाना क्षेत्र के विलनपुर गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को ले कर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. जिसमें एक पक्ष से तीन लोग जबकि दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गये हैं. पहले पक्ष से रामेश्वर सहनी एवं उनका पुत्र मेघन सहनी व कालू कुमार घायल हो गया. जिसका इलाज पास के एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है.
दूसरे पक्ष के घायल सोनेलाल सहनी एवं उसके भाई शोभेलाल सहनी को लालगंज के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. लोगों ने बताया कि शुक्रवार को मामला सुलझाने के उद्देश्य से अमीन को बुलाने जा रहे सोनेलाल सहनी को उसके पट्टिदारों ने जम कर पिटाई कर दी. जिसे बचाने गये उसके भाई शोभेलाल सहनी को लोगो ने घायल कर दिया. इसके बाद मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों में जम कर मारपीट की घटना हुई. हालांकि समाचार भेजे जाने तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement