Advertisement
मेले में जीविका, डीआरडीए समेत लगेंगे 100 स्टॉल
वैशाली : जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक लगने वाले तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. महोत्सव स्थल पर पहुंची जिलाधिकारी रचना पाटिल ने तैयारी का जायजा लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश […]
वैशाली : जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक लगने वाले तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. महोत्सव स्थल पर पहुंची जिलाधिकारी रचना पाटिल ने तैयारी का जायजा लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. महोत्सव की तैयारी में एक ओर मजदूर विभिन्न विभागों के पंडाल बनाने में जुटे है, तो वही कई मजदूरों द्वारा महोत्सव के मुख्य पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. महोत्सव स्थल से वैशाली लालगंज मुख्य पथ के दोनों तरफ जहां साफ सफाई की जा रही है वही रंग रोगन का भी कार्य युद्ध स्तर पर की जा रही.
महोत्सव स्थल पर उड़ रहे धूल को जल छिरकाउ कर बैठाय जाने का प्रयास किया जा रहा है. मेले में पेयजल की व्यवस्था के लिए चापाकल लगायी जा रही वही शौचालय का निर्माण भी कराया जा रहा है. जगह जगह कई तोरण द्वार भी बनाये जा रहे हैं. मेले में शिक्षा विभाग, जीविका, डीआरडीए, बाल विकास परियोजना, आपदा विभाग, नीरा सहित कई विभागों के लगभग एक सौ स्टॉल लगायी जा रही है.
वहीं दर्जनों फुट पाथ की दुकान भी सज रही है मेले के केंद्र में चंपारण सत्याग्रह पर चंपारण निवासी मधुरेंद्र द्वारा बालू पर आकृति उकेरी जायेगी, तो मेले में खाने-पीने चीजों के लिये बन रहे फूड जोन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement